रायपुर में डीजी–आईजी सम्मेलन के लिए सुरक्षा तैयारियां पूरी, तीन दिन तक रहेगा कड़ा पहरा, 28 नवंबर को 1 बजकर 40 मिनट पर पहुंचेंगे रायपुर

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और नवा रायपुर में 28 से 30 नवंबर तक आयोजित होने वाले डीजी–आईजी सम्मेलन के लिए सुरक्षा तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। यह राष्ट्रीय सम्मेलन भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) रायपुर परिसर में होगा। सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की उपस्थिति सुनिश्चित है। पहली बार छत्तीसगढ़ इस महत्वपूर्ण बैठक की मेजबानी कर रहा है, जिसके मद्देनज़र नवा रायपुर को उच्च सुरक्षा मानकों के अनुरूप तैयार किया गया है।
कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 28 नवंबर को दोपहर 1:40 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 2:05 बजे आईआईएम रायपुर में सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। उद्घाटन समारोह के बाद सम्मेलन की कार्यवाही शाम 7 बजे तक चलेगी। रात्रि भोज भी आईआईएम परिसर में ही आयोजित किया जाएगा। इसके बाद शाह बंगला नंबर M11 में रात्रि विश्राम करेंगे।
तीन दिवसीय कार्यक्रम के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। इसमें जमीनी तैनाती, हवाई निगरानी और रियल–टाइम रूट ऑब्जर्वेशन को एकीकृत किया गया है। लगभग 2000 से अधिक पुलिसकर्मी और विशेष यूनिट्स सुरक्षा में तैनात किए गए हैं। इनमें 38 वरिष्ठ अधिकारी, आईपीएस और एसपीएस स्तर के, शामिल हैं जो विभिन्न सेक्टरों की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके अलावा शहर के विभिन्न थानों के एसएचओ और प्रशिक्षित कॉन्स्टेबल भी सुरक्षा व्यवस्था का हिस्सा होंगे।
हेलीकॉप्टर से निगरानी, रियल–टाइम कैमरा फीड, मार्ग नियंत्रण और वीवीआईपी मूवमेंट पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। रायपुर और नवा रायपुर के प्रमुख मार्गों, होटल क्षेत्रों तथा सम्मेलन स्थल के आसपास सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती की गई है।
आयोजकों के अनुसार सम्मेलन में देशभर के पुलिस प्रमुख और वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। उद्देश्य है—सुरक्षा रणनीतियों का आदान–प्रदान, कानून व्यवस्था पर चर्चा और राज्यों के बीच समन्वय को मजबूत करना। वीआईपी आगमन को देखते हुए प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों और समय का पालन करें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। सम्मेलन से राज्य की सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक दक्षता को नया आयाम मिलने की उम्मीद है।



