ED की 10 राज्यों में छापेमारी: मेडिकल कॉलेजों में रिश्वतखोरी व अनियमितताओं का बड़ा खुलासा

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार सुबह मेडिकल कॉलेजों में रिश्वतखोरी और अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 10 राज्यों में 15 स्थानों पर छापे मारे। दिल्ली से निर्देशित विशेष टीमों ने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में सर्च ऑपरेशन चलाया।
छापों में सात निजी मेडिकल कॉलेज, संदिग्ध व्यक्तियों के आवास और दलालों के ठिकाने शामिल हैं। मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की 30 जून 2025 की FIR से जुड़ा है, जिसमें राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) अधिकारियों पर मेडिकल कॉलेजों के निरीक्षण की गोपनीय जानकारी लीक कर रिश्वत लेने का आरोप है। इससे कॉलेजों ने अनुमोदन प्रक्रिया में हेराफेरी की।
ED को जब्त दस्तावेजों में बैंक ट्रांजेक्शन, डिजिटल पेमेंट रिकॉर्ड, व्हाट्सएप चैट, ईमेल और फर्जी एडमिशन साक्ष्य मिले। जांच में करोड़ों का अवैध कारोबार सामने आया, जो कई वर्षों से चला आ रहा था। CBI ने पहले इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और दस्तावेज जब्त किए थे।
छत्तीसगढ़ में ED टीमों ने कई ठिकानों पर दबिश दी। ED अधिकारियों ने कहा कि पूछताछ जारी है और जांच विस्तारित हो सकती है। इस कार्रवाई से मेडिकल शिक्षा क्षेत्र में पारदर्शिता पर सवाल उठे हैं।



