दिल्ली ब्लास्ट मामले में बड़ा खुलासा, आरोपी मुजम्मिल की गर्लफ्रेंड नहीं, बल्कि पत्नी थी डॉ. शाहीन

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में लाल किला के पास हुए आतंकी विस्फोट की जांच में एक और अहम खुलासा सामने आया है। आतंकी मुजम्मिल अहमद गनई को लेकर प्राप्त नई जानकारी ने मामले को नया मोड़ दे दिया है।
रिपोर्ट के अनुसार, डॉ. शाहीन, जिन्हें अब तक मुजम्मिल की गर्लफ्रेंड बताया जा रहा था, वास्तव में उसकी पत्नी हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मुजम्मिल ने जांच के दौरान स्वीकार किया कि दोनों का सितंबर 2023 में अल-फलाह यूनिवर्सिटी के पास स्थित एक मस्जिद में निकाह हुआ था। शरिया कानून के अनुसार 5,000 से 6,000 रुपये ‘मेहर’ पर सहमति बनी थी।
जांच से पता चला है कि आरोपी उमर और अदील पहले से एक-दूसरे को जानते थे। अदील, उमर का जूनियर था। वहीं मुजम्मिल की मुलाकात डॉ. शाहीन से अल-फलाह यूनिवर्सिटी में हुई थी, जहां से दोनों के बीच संबंध विकसित हुए।
मुजम्मिल और मुफ्ती इरफान की पहली मुलाकात जम्मू-कश्मीर में एक बुजुर्ग महिला का इलाज करते समय हुई थी। बताया गया है कि मुफ्ती इरफान, आतंकी संगठन अंसार उल हिंद के सदस्य हाफिज त्रात्रे के संपर्क में पहले से था।
जांच एजेंसियां अब इन कड़ियों को जोड़कर पूरे मॉड्यूल की गतिविधियों का खाका तैयार कर रही हैं, जिससे ब्लास्ट के पीछे की साजिश को पूरी तरह समझा जा सके।



