शास्त्री चौक स्काईवॉक कार्य तेज: प्रशासन ने रात 10 से सुबह 6 बजे तक वन-वे लागू किया

रायपुर। शास्त्री चौक स्काईवॉक निर्माण कार्य में तेजी लाने और ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने के लिए जिला प्रशासन ने बुधवार से प्रमुख मार्गों को रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक वन-वे कर दिया है। यह व्यवस्था एक महीने तक लागू रहेगी।
कलेक्टर के आदेश के अनुसार क्रेन और भारी उपकरणों के उपयोग से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। रात में यातायात कम रहने से नागरिकों को न्यूनतम असुविधा होगी।
शास्त्री चौक से जयस्तंभ चौक तक बनने वाला स्काईवॉक शहर के सबसे व्यस्त क्षेत्र में पैदल यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा बढ़ाने का प्रमुख प्रोजेक्ट है। इस क्षेत्र में स्कूल, अस्पताल, बाजार और सरकारी कार्यालय होने से दिनभर भारी भीड़ रहती है।
नगर निगम और जिला प्रशासन ने नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने तथा वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की है। वाहन चालकों को अनावश्यक रूप से इस मार्ग से बचने की सलाह दी गई है।



