PF बैलेंस जांचने में हो रही परेशानी?.. तो बिना पोर्टल के ऐसे जानें खाता विवरण

नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के अनेक सदस्य अक्सर EPFO पोर्टल पर पीएफ बैलेंस देखने में तकनीकी दिक्कतों का सामना करते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार इसके प्रमुख कारण सर्वर ओवरलोड, मेंटेनेंस कार्य, गलत लॉगिन सूचना, अधूरा केवाईसी और तकनीकी त्रुटियां हैं। ऐसे हालात में सदस्य बिना इंटरनेट या पोर्टल में लॉगिन किए भी अपने पीएफ खाते की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
EPFO ने बैलेंस जांचने के लिए कई वैकल्पिक सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं, जिनमें SMS और मिस्ड कॉल सेवा प्रमुख हैं। हालांकि इनका उपयोग करने के लिए यह सुनिश्चित होना आवश्यक है कि सदस्य का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर एक्टिव हो और आधार, पैन व बैंक खाता उससे लिंक हों।
SMS सुविधा के माध्यम से बैलेंस जानने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर EPFOHO UAN ENG फॉर्मेट में संदेश भेजना होता है। भाषा बदलने की इच्छा होने पर अंतिम तीन अक्षर संबंधित भाषा के कोड से बदले जा सकते हैं जैसे HIN, TAM, MAR आदि। यह सेवा हिंदी, अंग्रेजी सहित कई भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है।
इसके अलावा सदस्य 011-22901406 पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल देकर भी बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। कॉल अपने आप डिस्कनेक्ट हो जाती है और कुछ देर बाद खाते का विवरण SMS से मिल जाता है।
विशेषज्ञों का कहना है कि UAN एक्टिवेशन, केवाईसी अपडेट और मोबाइल नंबर पंजीकृत होना EPFO से जुड़ी सभी सेवाओं का लाभ बिना रुकावट उठाने के लिए अत्यंत आवश्यक है। कई मामलों में इन्हीं औपचारिकताओं के अधूरे रहने से बैलेंस देखने, क्लेम करने और नॉमिनी जोड़ने में बाधा आती है।
EPFO का मानना है कि इन वैकल्पिक सुविधाओं से सदस्य कहीं भी, कभी भी बिना पोर्टल पर निर्भर हुए अपना पीएफ बैलेंस आसानी से प्राप्त कर सकते हैं और इसके लिए इंटरनेट की आवश्यकता भी नहीं होती।



