सड़क हादसे में सीनियर IAS सहित तीन की मौत, डिप्टी सीएम ने हादसे पर जताया शोक

कलबुर्गी। कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में सोमवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में राज्य के वरिष्ठ IAS अधिकारी महंतेश बिलगी सहित तीन लोगों की मौत हो गई। बिलगी कर्नाटक स्टेट मिनरल्स कॉर्पोरेशन (KSMC) में प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात थे। घटना उस समय हुई जब वे बेलगावी जिले के रामदुर्ग से परिवार सहित कलबुर्गी में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार, जेवरगी तालुक स्थित गौनाली क्रॉस के पास कार के सामने अचानक कुत्ता आ गया। वाहन को बचाने के प्रयास में चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते कार पलट गई। हादसे में महंतेश बिलगी, उनके भाई शंकर बिलगी और ईरन्ना शिरासांगी की जान चली गई। शंकर और ईरन्ना की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महंतेश बिलगी को कलबुर्गी के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, IGP शांतनु सिन्हा और कलबुर्गी के डिप्टी कमिश्नर अस्पताल पहुंचे। डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने सोशल मीडिया के माध्यम से शोक व्यक्त करते हुए परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं। हादसे को लेकर प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।



