यह सुनियोजित हत्या…! जुबिन गर्ग हत्याकांड में असम सीएम का बयान

गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने मंगलवार को विधानसभा में स्पष्ट किया कि मशहूर गायक जुबिन गर्ग की मौत कोई सामान्य हादसा नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या थी। उन्होंने कहा कि आरोपियों में से एक ने हत्या की और बाकी ने सहायता प्रदान की। इस मामले में चार से पांच लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
जुबिन गर्ग का निधन 19 सितंबर 2025 को सिंगापुर में हुआ था। वे नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में परफॉर्म करने गए थे। सेंट जॉन आइलैंड के पास यॉट से तैराकी के दौरान उनकी मौत हुई थी। सिंगापुर प्रशासन ने प्रारंभिक पोस्टमॉर्टम में डूबने को कारण बताया था, लेकिन असम सरकार ने इसे हत्या मानते हुए जांच शुरू की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि असम पुलिस की प्रारंभिक जांच में हत्या के स्पष्ट संकेत मिले हैं। इस मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) और एक सदस्यीय न्यायिक आयोग गठित किया गया है। केंद्र सरकार ने भी सिंगापुर से MLAT के जरिए सहायता मांगी है।
पुलिस ने अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें फेस्टिवल आयोजक श्यामकानू महांता, मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, कुछ बैंड सदस्य, जुबिन के चचेरे भाई और सुरक्षा कर्मी शामिल हैं। सुरक्षाकर्मियों के खातों में 1.1 करोड़ रुपये से अधिक की संदिग्ध राशि मिलने के बाद वित्तीय एजेंसियां भी जांच में जुड़ गई हैं।
सीएम सरमा ने विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि कुछ लोग राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए हत्यारों की ही वकालत कर रहे हैं। मामले की गहन जांच जारी है।



