Chhattisgarh
कांकेर में सुबह-सुबह बड़ा हादसा, दो वाहनों की आपस में भिड़ंत, सात लोग घायल

कांकेर। जिले में मंगलवार की सुबह रांग साइड से आ रही एक कार ने विपरीत दिशा से आ रही दूसरी कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों वाहनों में सवार सात लोग घायल हो गए, जिनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सभी घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को कब्जे में लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में रांग साइड ड्राइविंग को हादसे का मुख्य कारण बताया जा रहा है।



