आखिर किसानों के साथ क्यों ज़मीन पर बैठे उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा…पढ़े पूरी खबर

दुर्ग। लोहारा ब्लॉक के सैकड़ों किसानों ने धान उपार्जन केंद्रों में टोकन नहीं कटने और अव्यवस्था के खिलाफ शुक्रवार को तहसील कार्यालय का घेराव किया। किसानों का कहना था कि टोकन नहीं मिलने से उन्हें लगातार आर्थिक नुकसान हो रहा है।
इसी दौरान उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का काफिला वहां से गुजर रहा था। किसानों की भीड़ और आक्रोश देखकर डिप्टी सीएम ने काफिला रुकवाया और सड़क पर ही बैठकर किसानों की समस्याएं सुनीं।
किसानों ने शिकायत की कि हल्का नंबर 15 कुरुवा में पदस्थ पटवारी राजेश शर्मा सहित दो पटवारी दुर्व्यवहार कर रहे हैं तथा उनके कारण धान खरीदी केंद्रों में टोकन नहीं कट पा रहे हैं। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उपमुख्यमंत्री ने मौके पर ही पटवारी राजेश शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए।
प्रशासन ने तुरंत निलंबन आदेश जारी कर उसकी प्रति किसानों को दिखाई। इसके बाद किसानों ने प्रदर्शन समाप्त कर दिया। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने किसानों को आश्वासन दिया कि धान खरीदी प्रक्रिया को पूरी तरह सुचारू किया जाएगा और किसी भी किसान को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।



