Bihar चुनाव में हार के बाद एक्शन में कांग्रेस, 7 नेताओं को दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता, 6 साल के लिए निष्काषित

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद आंतरिक मतभेदों से जूझ रही कांग्रेस पार्टी में लगातार अनुशासनहीनता से जुड़े मामले सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में पार्टी ने सोमवार को कड़ा कदम उठाते हुए सात नेताओं को छह वर्ष के लिए प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने बताया कि ये कार्रवाई कांग्रेस के मूल सिद्धांतों, अनुशासन और संगठनात्मक मर्यादा के प्रति लापरवाही बरतने के चलते की गई है। उन्होंने कहा कि संबंधित नेताओं ने पार्टी मंचों के बाहर लगातार भ्रामक और अवांछित बयान दिए, जिससे संगठन की छवि को नुकसान पहुंचा।
अनुशासन समिति के अध्यक्ष कपिल देव प्रसाद यादव द्वारा जारी आदेश में उल्लेख किया गया है कि निष्कासित नेताओं से प्राप्त स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया गया। समिति के अनुसार, इनके आचरण पार्टी अनुशासन उल्लंघन के पांच निर्धारित मानकों में से तीन के अंतर्गत आते हैं।
समिति ने कहा कि इन नेताओं ने कांग्रेस के कार्यक्रमों और आधिकारिक निर्णयों के विपरीत सार्वजनिक बयान दिए, सक्षम अधिकारियों के निर्देशों की जानबूझकर अवहेलना की और प्रिंट व सोशल मीडिया पर टिकट खरीद-फरोख्त से जुड़े निराधार आरोप लगाकर पार्टी की प्रतिष्ठा को गंभीर रूप से क्षति पहुंचाई।
कांग्रेस संगठन में इन निष्कासन कार्रवाइयों को अनुशासन बहाली की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।



