सुकमा में 15 सक्रिय माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण, कुल 47 लाख रुपये का था इनाम

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। सोमवार को 15 सक्रिय माओवादियों ने हथियार डालकर आत्मसमर्पण कर दिया और मुख्यधारा में शामिल होने का निर्णय लिया। इन सभी पर कुल 47 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
आत्मसमर्पण करने वालों में PLGA बटालियन-01 के चार हार्डकोर सदस्य भी शामिल हैं। इसके अलावा PPCM के चार, SCM के दो, पार्टी सदस्य तीन तथा अन्य आठ माओवादी हैं। इनमें पांच महिलाएं और दस पुरुष शामिल हैं।
इनाम के ब्योरे के अनुसार चार माओवादियों पर आठ-आठ लाख रुपये, दो पर पांच-पांच लाख रुपये, एक पर तीन लाख रुपये, एक पर दो लाख रुपये तथा एक पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।
आत्मसमर्पित माओवादियों ने बताया कि राज्य सरकार की ‘छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति-2024’ तथा पुना मुर्गम पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर उन्होंने हिंसा का रास्ता छोड़ने का फैसला किया। साथ ही तर्रेम और अंसदरी क्षेत्रों में स्थापित नए सुरक्षा कैंपों की बढ़ती मौजूदगी ने भी उन्हें आत्मसमर्पण के लिए प्रेरित किया।
इस सफल अभियान में सुकमा जिला पुलिस बल, डीआरजी, आरएएफ, सीआरपीएफ की 02, 212, 217 एवं 223 बटालियन, कोबरा 207 तथा विभिन्न खुफिया एजेंसियों की संयुक्त टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।



