रायपुर SIR: एक महीने में सिर्फ 14% काम, 17 लाख फॉर्म डिजिटाइजेशन के इंतजार में

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत रायपुर जिले में गणना पत्रकों के डिजिटाइजेशन की गति अत्यंत धीमी बनी हुई है। जिले में कुल 18,92,523 पात्र मतदाताओं में से 16,08,644 को गणना प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं, लेकिन अब तक मात्र 2.25 लाख से कुछ अधिक प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन ही हो पाया है, जो कुल वितरित प्रपत्रों का केवल 14 प्रतिशत है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निर्धारित एक माह की समयसीमा में कार्य पूरा करने का लक्ष्य है। धीमी प्रगति पर संभागायुक्त एवं रोल आब्जर्वर महादेव कावरे ने स्वयं निरीक्षण कर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के जोन कार्यालय क्रमांक 9 और 3 में चल रहे डिजिटाइजेशन कार्य का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान कावरे ने तत्काल अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती और शिफ्ट सिस्टम लागू करने के निर्देश दिए। रात्रिकालीन कार्य भी सुनिश्चित करने को कहा गया है ताकि निर्धारित समयसीमा में शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन पूरा हो सके। अपर कलेक्टर नवीन ठाकुर सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। अभियान की प्रगति पर अब कड़ी निगरानी रखी जा रही है।



