गुवाहाटी टेस्ट: मार्को यानसेन ने 93 रनों की तूफानी पारी में तोड़ा 50 साल पुराना रिकॉर्ड, भारत में सबसे ज्यादा छक्के

गुवाहाटी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। तीसरे दिन के खेल से पहले दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 489 रन बनाए, जिसमें नौ नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे ऑलराउंडर मार्को यानसेन ने 91 गेंदों पर 93 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इस पारी में छह चौके और सात छक्के लगाकर उन्होंने भारत में भारत के खिलाफ एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड कायम किया।
यानसेन ने वेस्टइंडीज के दिग्गज विव रिचर्ड्स के 50 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा, जिन्होंने 1974 में दिल्ली टेस्ट में छह छक्के मारे थे। ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन ने भी 2001 में चेन्नई टेस्ट में छह छक्के लगाए थे। यानसेन की यह पारी नौ नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट इतिहास में नौवें या इससे नीचे की स्थिति से दूसरे सबसे ज्यादा छक्के (सात) का रिकॉर्ड भी स्थापित करती है। न्यूजीलैंड के टिम साउदी के नौ छक्कों का रिकॉर्ड अभी बरकरार है।
दक्षिण अफ्रीका की पारी में सेनुरन मुथुसामी ने 109 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली, जबकि यानसेन के साथ उनकी 97 रनों की साझेदारी महत्वपूर्ण साबित हुई। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने चार विकेट लिए, जबकि रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट हासिल किए।
अब भारत अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी कर रहा है। दक्षिण अफ्रीका के विशाल स्कोर के कारण मैच ड्रॉ की ओर बढ़ता नजर आ रहा है।



