राष्ट्रीय डीजीपी कॉन्फ्रेंस के लिए रायपुर तैयार, 550 से अधिक वरिष्ठ अधिकारी राजधानी में जुटेंगे, पीएम और गृह मंत्री होंगे शामिल

रायपुर। राजधानी में 28 से 30 नवंबर तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय डीजीपी कॉन्फ्रेंस के लिए देशभर से 550 से अधिक वरिष्ठ अधिकारी 26-27 नवंबर को रायपुर पहुंचेंगे। इनमें डीजीपी, आईजी, सीआरपीएफ, आईबी, राजस्व खुफिया निदेशालय, सीबीआई और अन्य खुफिया एजेंसियों के अधिकारी शामिल हैं।
सुरक्षा व्यवस्था
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा एसपीजी के जिम्मे रहेगी।
सम्मेलन स्थल और ठहरने के स्थानों पर सीआरपीएफ की 5 कंपनी और राज्य पुलिस तैनात रहेगी।
25 नवंबर को एसपीजी एडवांस टीम रायपुर पहुंचकर एयरपोर्ट, सम्मेलन स्थल, ठहरने के स्थान, मार्ग और प्रदेश भाजपा कार्यालय की सुरक्षा जांच करेगी।
ठहरने और प्रोटोकॉल की व्यवस्था
अधिकारियों को रैंक के अनुसार रेस्ट हाउस और चिन्हित होटलों में ठहराया जाएगा।
26 से 30 नवंबर तक चिन्हित होटल पूरी तरह रिजर्व रहेंगे।
एयरपोर्ट से रिसीव करने से लेकर सम्मेलन स्थल तक पहुंचाने के लिए प्रदेशभर के एसपी और डीएसपी स्तर के अधिकारियों को प्रोटोकॉल ड्यूटी में लगाया जाएगा।
सभी जिलों से अधिकारियों का ब्योरा मांगा गया है, जिसके बाद अंतिम ड्यूटी निर्धारित होगी।
सम्मेलन में शामिल होंगे पीएम और गृह मंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। राज्य पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।



