
लखनऊ। नगर निगम ने पालतू कुत्तों के लाइसेंस को लेकर राजधानी में निगरानी तेज कर दी है। मंगलवार को इंदिरानगर सहित कई क्षेत्रों में निगम की टीम ने विशेष अभियान चलाकर पालतू कुत्तों के लाइसेंस की जांच की। अभियान के दौरान बिना लाइसेंस कुत्ता टहलाने पर चार व्यक्तियों पर 20-20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।
अभियान के दौरान दो पालतू कुत्तों के नए लाइसेंस मौके पर ही जारी किए गए। वहीं एंटी-रेबीज टीकाकरण अधूरा होने के कारण दो लोगों के लाइसेंस तत्काल जारी नहीं किए जा सके। अधिकारियों ने संबंधित मालिकों को पहले टीकाकरण पूरा कराने के निर्देश दिए।
अभियान में नगर निगम का डॉग कैचिंग स्क्वॉड, प्रवर्तन दल और पशु कल्याण विभाग की टीम शामिल रही। टीम ने पालतू कुत्तों के लाइसेंस, टीकाकरण और सुरक्षा से जुड़े नियमों के प्रति लोगों को जागरूक भी किया।
नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि शहर में पालतू कुत्तों से संबंधित बढ़ती शिकायतों को देखते हुए ऐसे अभियान आगे भी नियमित रूप से चलाए जाएंगे। नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि सार्वजनिक सुरक्षा और स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित हो सके।



