SIR में लापरवाही: प्रशासन ने 60 BLO और 7 सुपरवाइजरों के खिलाफ दर्ज की FIR

नोएडा। गौतम बुद्ध नगर जिले में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान (Special Intensive Revision – SIR) के दौरान लापरवाही बरतने पर जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मेधा रूपम के निर्देश पर 60 बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) और 7 सुपरवाइजरों के खिलाफ विभिन्न थानों में FIR दर्ज की गई है।
अभियान 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक चल रहा है। इस दौरान मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन करने तथा फॉर्म भरवाने, सत्यापन और ऑनलाइन अपडेट करने का कार्य किया जा रहा है। प्रशासन ने पहले ही सभी संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही या उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी मेधा रूपम ने लगातार समीक्षा बैठकों में चेतावनी दी थी कि निर्देशों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। इसके बावजूद दादरी, नोएडा और जेवर विधानसभा क्षेत्रों के कुछ BLO और सुपरवाइजरों द्वारा कार्य में लापरवाही बरती गई। बार-बार याद दिलाने और निर्देश देने के बाद भी तय समयसीमा में रिपोर्ट अपडेट नहीं की गई।
इसके बाद जिलाधिकारी के आदेश पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 के तहत संबंधित थानों में मुकदमा दर्ज कराया गया। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अभियान के दौरान ऐसी लापरवाही आगे भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।



