कलेक्टर विलास भोसकर ने एसआईआर कार्यों का किया निरीक्षण, समय-सीमा में गम्भीरता से कार्य करने, डिजिटाइजेशन कार्य में तेजी लाने दिए निर्देश

अम्बिकापुर.भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के तहत जिले में मतदाता सूची अद्यतन का कार्य तेजी से जारी है।इसके तहत बीएलओ के द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं के सत्यापन का कार्य आगामी 04 दिसम्बर तक किया जाएगा।
इसी क्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विलास भोसकर ने अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुनील नायक तथा जिला पंचायत सीईओ श्री विनय अग्रवाल के साथ विकासखण्ड उदयपुर में विभिन्न ग्राम पंचायतों में पहुंचकर बीएलओ द्वारा किए जा रहे एसआईआर कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने एसआईआर के तहत फार्म वितरण एवं डिजिटाइजेशन की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी ली। उन्होंने उपस्थित लोगों से भी बात कर एसआईआर में आ रही समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने सभी समस्याओं के समाधान और डिजिटाइजेशन कार्य में तेजी लाने बूथ लेवल अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सचिव, रोजगार सहायक, पटवारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सभी को कार्य में लगाएं, ताकि समय सीमा के भीतर एसआईआर कार्य पूरा हो। उन्होंने कहा कि कोटवारों से गांव-गांव में मुनादी करवाएं। निरीक्षण में उन्होंने ग्राम पंचायत अंधला, बेलढान, जजगा में एसआईआर कार्यों का अवलोकन किया।



