उत्तर बस्तर कांकेर : धान खरीदी केन्द्रों के लिए कम्प्यूटर ऑपरेटरों की नियुक्ति

उत्तर बस्तर कांकेर. जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए सभी 149 उपार्जन केन्द्रों के लिए कम्प्यूटर ऑपरेटरों की नियुक्ति की गई है। अंतागढ़ विकासखण्ड के धान खरीदी केन्द्र के लिए श्रद्धा, आमाबेड़ा के लिए विकीत कुमार सर्फे, उसेली दुष्यंत कुमार यादव, बण्डापाल टूमनलाल सोनवानी, मातला ब संजू कुमार, कोलर वानसिंग लेडिया, ताड़ोकी रेखराम बघेल, पोड़गांव नकुलराम पोया, भैंसासुर सोनम यादव, सरण्डी उमाशंकर बघेल तथा कांकेर विकासखण्ड के धान खरीदी केन्द्र ईच्छापुर मनिन्दर सिंह, मर्दापोटी परमेश्वर उसेण्डी, कांकेर मलयकांत खेलन, दशपुर भानुप्रतापसिंग, नाथियानवागांव अभिषेक कुमार निषाद, सरंगपाल शुभम मंडावी, पटौद राकेश कुमार यादव, पुसवाड़ा भवानी दुर्गा साहू, बेवरती बबली, तेलावट किरणमाला, पीढ़ापाल राजकुमार पटेल, सुरेली अनिषा, बागोडार प्रीति चंदेल, सिदेसर दीक्षा, सुभियामुड़पार नंदिनी, कोदागांव मीनाक्षी, बारदेवरी महेशकुमार नेताम, कापसी दिव्या भूआर्य, तालाकुर्रा कुष्मिता कोड़ोपी, पोटगांव नोमेश, मरकाटोला संजना तथा धान खरीदी केन्द्रों मालगांव में रमनकुमार लोन्हारे को कम्प्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति की गई है।



