खेल मैदान में सुंदरम ने बिखेरा अपना जलवा, आज के सभी फायनल मैच को किया अपने नाम…

बिलासपुर। खेल उत्सव के प्रथम सोपान के छठवें व अंतिम दिवस महाविद्यालय परिसर में आज प्रशिक्षणार्थियों के मध्य रोप जंप, बैडमिंटन और क्रिकेट का फायनल मैच को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला। महाविद्यालय के प्राचार्य श्रीमती रमाकांति साहू ने के चारों निकेतन से रोप जंप में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों का परिचय प्राप्त कर सभी टीम को जीत के लिए शुभकामनाएंँ देने के बाद रोप जप प्रारंभ किया गया।


सभी टीम से 3-3 खिलाडियों ने इस खेल में हिस्सा लिया सभी को 1-1 मिनट का निर्धारित समय प्रदान किया गया जिसमें शिवम ने 212 अंक अर्जित किया तो सत्यम ने 258 अंक जुटाए जबकि मधुरम के प्रतिभागियों ने 281 अंक लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया वहीं सुंदरम ने सर्वाधिक स्कोर 362 अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त कर फायनल मैच में कब्जा कर लिया।
रोप जंप के बाद बैडमिंटन फायनल मैच जो मधुरम व सुदरम निकेतन के बीच युगल मैच के रूप में खेला गया। यहाँ यह बताना लाज़मी होगा कि गत 20 जनवरी को बैडमिटन एकल का फायनल मैच एक एक अंक से बराबर हो गया था जिसके चलते आज युगल मैच से फायनल का फैसला किया जाना था।


फायनल मैच में मनोज यादव एवं सौरभ सागर भगत ने मधुरम निकेतन का प्रतिनिधित्व किया जबकि सुंदरम निकेतन का प्रतिनिधित्व गौरव विश्वकर्मा एवं उज्जवल साहू ने किया दोनों ही टीमों में कांँटे की टक्कर देखने को मिली परन्तु सुंदरम निकेतन अपनी सधी हुई खेल का नुमाईश करते हुए मैच को 2-0 से जीतकर सब का दिल मोह लिया।
द्वितीय प्रहर में क्रिकेट का फायनल मैच सुंदरम और मधुरम निकेतन के बीच खेला गया। मधुरम निकेतन ने टॉस जीतकर सुंदरम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। सुंदरम निकेतन की और सागर उपाध्याय ने 28 गेंद में 53 रन और शुभम 12 गेंदों में 27 रनों का योगदान किया। जिसके बदौलत सुंदरम निकेतन ने 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाए जवाब में मधुरम निकेतन इस 112 रनों के लक्ष्य को भेदने में नाकाम साबित हुए। सौरभ सागर के 26 रन और योगेश के 19 रनों के सहारे मधुरम की टीम 10 ओव्हर में 7 विकेट पर (मात्र 96 रन ही अर्जित कर सकी। इस तरह आज के तीनों फायनल मैच सुंदरम के नाम रहा। मैन ऑफ द मैच सुंदरम निकेतन के कप्तान सागर उपाध्याय रहे। (अब द्वितीय सोपान का खेल 7 से 9 फरवरी तक होना सुनिश्चित हुआ है।


पूरे दिन भर के मैच में ऑफिशियल व्यायाम निदेशक सुनील राव, अमित तिवारी, साजिद खान, महेश शर्मा, तुलिका सिंह, शबाना खान, स्वर्णिम शुक्ला, सुभाष त्रिपाठी एव आयोजन समन्वयक करीम खान ने अपनी भूमिका निभाई। खेल के दौरान महाविद्यालय के आचार्य बीएड प्रभारी श्रीमती रीमा शर्मा, डॉ महालक्ष्मी सिंह, डॉ. छाया शर्मा डॉ चन्दना पॉल, डॉ. संजय आयदे, डॉ ए. के. पोद्दार, डॉ रजनी यादव श्रीमती नीला चौधरी, डॉ डी. के. जैन डॉ सलीम जावेद, डॉ रमणा राव, डॉ. अजीता मिश्रा, डॉ मनिषा वर्मा, नूर मोहम्मद रिजवी, प्रिती तिवारी, राजेश गौरहा, दुष्यंत चतुर्वेदी, वंदना रोहिल्ला, अभिषेक शर्मा, रश्मि पाण्डेय, डॉ. गीता जायसवाल, विद्याभूषण शर्मा, पवन पाण्डेय, आशा बनाफर निधि शर्मा, आदि आचार्य वृंद उपस्थित रहे। उक्त जानकारी महाविद्यालय के खेल प्रभारी एवं खेल समन्वयक करीम खान ने दी।