जनजातीय मौरय दिवस 2025 : गांवों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन

बलौदाबाजार. पंचायत संचालनालय छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार 15 नवम्बर 2025 को भगवान बिरसा मुंडा की 150 वी जयंती के उपलक्ष्य में जनजातीय मौरय दिवस 2025 समारोह एवं राष्ट्रीय कार्यक्रम के लाईव प्रसारण के संबंध में आदि सेवा केन्द्र पर दो जन सुनवाई सत्र का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर दीपक सोनी ने विशेष ग्राम सभा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति एवं गणपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं। ग्राम सभा में शतप्रतिशत उपस्थिति गणपूर्ति सुनिश्चित कराने का दाथित्व संबंधित सरपंच एव पंचों का होगा।
विशेष ग्राम सभा में आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों को पुष्पांजलि अर्पित करना,नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक सहभागिता का आयोजन,ब्लॉक और ग्राम पंचायत स्तर पर सामुदायिक मोबिलाईजेशन,प्लास्टिक मुक्त ग्राम पंचायत पर चर्चा,ओडीएफ स्वायित्व पर चर्चा, सूखा कचरा कलेक्शन पर भी चर्चा होगी।



