बिहार चुनाव 2025: किसके सिर सजेगा ताज? रुझानों ने बढ़ाई सियासी धड़कनें

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव का रोमांच चरम पर है. फैसला होने की घड़ी आ चुकी है और सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि सत्ता की कुर्सी दोबारा नीतीश कुमार के पास जाएगी या फिर तेजस्वी यादव इतिहास रचेंगे. एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर ने माहौल और भी दिलचस्प बना दिया है. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होते ही राजनीतिक पारा चढ़ गया.
इस बार कई सीटें खास चर्चा में हैं. कुछ पर नेता पुत्र-पुत्री मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं, तो कुछ पर बाहुबली नेताओं की साख दांव पर लगी है. कई मशहूर चेहरे भी चुनावी रणभूमि में उतरे हैं. कहीं पुराने खिलाड़ी अपनी पकड़ साबित करने निकले हैं, तो वहीं नए चेहरे अपनी पहचान बनाने की चुनौती लेकर मैदान में हैं. इन सीटों पर मुकाबला बेहद कड़ा है.
राघोपुर सीट हमेशा से लालू परिवार का मजबूत गढ़ रही है. यहां से तेजस्वी यादव फिर मैदान में हैं और शुरुआती रुझानों में बढ़त बनाए हुए हैं. राघोपुर में इस बार भी उनकी पकड़ मजबूत दिख रही है.
अगर चाहें तो मैं इसे और भी छोटा, लंबा या किसी खास न्यूज स्टाइल में लिखकर दे सकता हूं।



