दिव्यांगजन सशक्तिकरण की दिशा में सराहनीय पहल, पृथ्वी निषाद को मिली नई बैटरी चालित ट्राईसाइकिल

रायपुर। दिव्यांगजनों के जीवन में आत्मनिर्भरता और सम्मान का भाव जगाने की दिशा में जिला प्रशासन मुंगेली द्वारा सतत प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में समाज कल्याण विभाग द्वारा जिले में दिव्यांगजन सशक्तिकरण हेतु विभिन्न योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत दुल्लापुर निवासी अस्थिबाधित दिव्यांग पृथ्वी निषाद को विभाग द्वारा नई बैटरी चालित ट्राईसाइकिल प्रदान की गई।
पूर्व में निषाद को तीन वर्ष पूर्व विभाग की सहायक उपकरण वितरण योजना के तहत ट्राईसाइकिल दी गई थी, जो समय के साथ क्षतिग्रस्त हो गई थी। आवागमन में कठिनाई आने पर उन्होंने नियमानुसार नया ट्राईसाइकिल प्रदाय के लिए आवेदन किया। प्रकरण परीक्षण में उपयुक्त पाए जाने पर समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक ने उन्हें नई ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराई। दिव्यांग श्री निषाद ने समाज कल्याण विभाग और जिला प्रशासन के प्रति आभार जताते हुए कहा कि अब वे अपने दैनिक कार्य आसानी से कर सकेंगे और आत्मनिर्भर जीवन जी पाएंगे।
उपसंचालक ने बताया कि विभाग का लक्ष्य है कि जिले के प्रत्येक पात्र दिव्यांगजन को शासन की योजनाओं का लाभ समय पर प्राप्त हो, जिससे वे समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें। विभाग द्वारा सहायक उपकरण वितरण, पेंशन योजना एवं पुनर्वास कार्यक्रमों के माध्यम से दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है।



