नोएडा: आईपीएल खिलाड़ी पर महिला क्रिकेटर से दुष्कर्म और मारपीट का लगा आरोप, वरिष्ठ अधिकारियों से की मुलाकात

नोएडा। उत्तर प्रदेश की महिला क्रिकेटर ने एक आईपीएल खिलाड़ी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता हैदराबाद की रहने वाली हैं और नोएडा में एक पीजी में रहती हैं। उन्होंने नोएडा के सेक्टर-135 स्थित होटल में घटना की शिकायत सेक्टर-135 थाना पुलिस में दर्ज कराई है। बुधवार को पीड़िता लखनऊ पुलिस मुख्यालय पहुंचकर वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की और मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की।
पीड़िता के अनुसार मई 2025 में सोशल मीडिया के माध्यम से दोनों के बीच जान-पहचान हुई थी। जून 2025 से दोनों के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गए। आरोपी ने शादी का वादा कर 29 जुलाई को सेक्टर-135 के एक होटल में बुलाया और वहां शारीरिक शोषण किया। जब पीड़िता ने शादी की बात की तो आरोपी ने मारपीट की और धमकी देकर भगा दिया।
आरोप है कि अगले दिन 30 जुलाई को एक महिला ने खुद को आरोपी की प्रेमिका बताते हुए पीड़िता को जान से मारने और निजी फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद अज्ञात नंबरों से लगातार धमकियां मिलती रहीं। पीड़िता ने 13 अक्टूबर को सेक्टर-135 थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।
दूसरी ओर आरोपी आईपीएल खिलाड़ी ने 8 नवंबर को बाराबंकी कोतवाली में पीड़िता के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय में कई आईपीएल खिलाड़ियों पर इसी तरह के दुष्कर्म और शोषण के आरोप लग चुके हैं। गाजियाबाद में भी एक अन्य आईपीएल खिलाड़ी के खिलाफ पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस दोनों पक्षों के बयानों और सबूतों की जांच कर रही है।



