National
दिल्ली रेड फोर्ट ब्लास्ट: नया CCTV फुटेज आया सामने, विस्फोट से एक मिनट पहले देखा गया भारी ट्रैफिक, धमाके के साथ ही सीसीटीवी क्षतिग्रस्त

नई दिल्ली: राजधानी के लाल किले के निकट सोमवार शाम 6:52 बजे हुए आतंकी विस्फोट का नया CCTV फुटेज सामने आया है। फुटेज में विस्फोट से ठीक एक मिनट पहले 6:51 बजे घटनास्थल पर भारी ट्रैफिक दिखाई दे रहा है। सिग्नल पर धमाका होते ही कैमरा भी क्षतिग्रस्त हो गया।
पुलिस के अनुसार, विस्फोट में कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए तथा करीब 100 मीटर दूर तक मानवीय अवशेष बिखरे मिले। इस हमले में 10 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 26 अन्य घायल हैं।
घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने एंटी-टेरर लॉ के तहत मामला दर्ज किया है। एनआईए ने जांच संभाल ली है तथा संदिग्धों की तलाश तेज कर दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमलावरों को बख्शा न जाने का वादा किया है।



