रायगढ़ जूटमिल चोरी कांड: ओडिशा जेल से लाए गए आरोपी ने कबूला अपराध, तीन साथी अभी फरार

रायगढ़: जूटमिल थाना क्षेत्र के चर्चित राधिका रेसिडेंसी चोरी कांड में एक आरोपी पुलिस हिरासत में आ गया। ओडिशा के झारसुगुड़ा जेल से लाए गए कन्हैया पलासिया ने घटनास्थल पर रिक्रिएशन के दौरान वारदात कबूल की। उसके तीन साथी अभी फरार हैं तथा उनकी तलाश जारी है।
चोरी की घटना
30-31 जुलाई 2025 की दरम्यानी रात राधिका रेसिडेंसी के मकान नंबर 108 में रहने वाले नितिन अग्रवाल (45 वर्ष) के आवास का कुंडा तोड़कर चोर घुसे। उन्होंने सोने के आभूषणों में पुरानी चूड़ियां, अंगूठियां, चेन, हार, झुमके, एक बर्किट, चांदी के पायल, सिक्के तथा चार लाख रुपये नकद सहित लाखों का माल ले लिया। थाना जूटमिल में अपराध क्रमांक 264/2025 धारा 331(4), 305 भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज हुआ।
जांच और गिरफ्तारी
जांच में पता चला कि गिरोह ने झारसुगुड़ा में भी चोरी की थी। वहां अपराध क्रमांक 304/2025 धारा 331(4), 305(ए) के तहत कन्हैया पलासिया (42 वर्ष), निवासी बागोली, थाना टांडा, जिला धार (मध्य प्रदेश) को 26 अगस्त 2025 को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया था। वह झारसुगुड़ा जेल में बंद था।
जूटमिल पुलिस ने जिला न्यायालय झारसुगुड़ा से अनुमति लेकर आरोपी को दो दिन के लिए एस्कॉर्ट पर रायगढ़ लाया। पूछताछ में कन्हैया ने चोरी की बात स्वीकार की। पुलिस ने घटनास्थल पर रिक्रिएशन कराया तथा औपचारिक गिरफ्तारी दर्ज की।
जांच अधिकारी ने बताया कि फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं।



