नए चिड़ियाघर में सुरक्षा में बड़ी चूक: आवारा कुत्तों ने 10 हिरणों की ली जान, विशेषज्ञ टीम पहुंची जांच के लिए

त्रिशूर: केरल के त्रिशूर जिले में हाल ही में स्थापित पुथुर प्राणी उद्यान में गंभीर सुरक्षा उल्लंघन का मामला सामने आया है। चिड़ियाघर के परिसर में घुस आए आवारा कुत्तों ने हिरणों पर हमला कर दिया, जिसमें 10 हिरणों की मौत हो गई। उद्घाटन को महज एक महीने से कम समय ही बीता था कि इस तरह का हादसा घटित हो गया। 336 एकड़ क्षेत्र में फैले इस चिड़ियाघर को एशिया का दूसरा सबसे बड़ा तथा भारत का प्रथम डिजाइनर चिड़ियाघर बताया जाता है। घटना ने इसकी सुरक्षा व्यवस्था और तैयारी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
वन्यजीव विशेषज्ञों की टीम ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही वन्यजीव विशेषज्ञ डॉ. अरुण जकारिया के नेतृत्व में एक टीम मंगलवार को चिड़ियाघर पहुंची। टीम हिरणों की मौत के कारणों का विस्तृत निरीक्षण कर रही है। अधिकारियों के अनुसार, मौत की सटीक वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट होगी। चिड़ियाघर के निदेशक नागराज से संपर्क करने पर उन्होंने इस मामले पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
28 अक्टूबर को हुआ था भव्य उद्घाटन
राज्य के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन द्वारा 28 अक्टूबर को इस चिड़ियाघर का उद्घाटन किया गया था। इसमें 23 प्राकृतिक दिखने वाले खुले बाड़ों में 80 प्रजातियों के 534 जानवरों के लिए व्यवस्था है। त्रिशूर के पुराने चिड़ियाघर से जानवरों को क्रमबद्ध रूप से यहां स्थानांतरित किया जा रहा था। वर्तमान में पर्यटकों के प्रवेश के लिए अग्रिम पंजीकरण शुरू किया गया है, लेकिन केवल स्कूल और कॉलेज के छात्रों को ही अनुमति है। आम जनता के लिए उद्घाटन की तिथि अभी घोषित नहीं की गई है।
प्रशासन ने CCTV फुटेज साझा करने से किया इंकार
पूर्ण संचालन से पूर्व ही सुरक्षा में इतनी बड़ी खामी उजागर होने से चिड़ियाघर प्रशासन पर सवालों का दौर जारी है। प्रशासन ने लोगों के लगातार अनुरोधों के बावजूद घटना से संबंधित CCTV फुटेज साझा करने से स्पष्ट मना कर दिया है। विशेषज्ञ टीम की जांच पूरी होने के बाद ही मामले का पूरा खुलासा संभव होगा। वन विभाग ने सुरक्षा उपायों को मजबूत करने के निर्देश जारी किए हैं।



