दिनदहाड़े हत्या: प्रेम प्रसंग में विवाद, युवक ने बीच सड़क पर युवती का गला रेता

बालाघाट: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के बैहर थाना क्षेत्र के आमगांव में एक युवक ने सड़क किनारे एक युवती की चाकू से हत्या कर दी। घटना का वीडियो वायरल हो गया है। मृतका की पहचान रितु भंडारकर के रूप में हुई है जबकि आरोपी युवक मोतीनाला का निवासी बताया जा रहा है।
घटना की पूरी जानकारी...
सूत्रों के अनुसार दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था। किसी बात को लेकर विवाद होने पर युवक ने गुस्से में आकर युवती का गला रेत दिया। सड़क किनारे खून से सनी लाश मिलने के साथ ही आरोपी भी बेसुध हालत में पड़ा मिला। पास में खून से सना चाकू भी बरामद हुआ।
पुलिस कार्रवाई...
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने बैहर पुलिस को सूचित किया। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी को हिरासत में लिया गया है तथा मामले की गहन जांच जारी है।
जांच अधिकारी ने बताया कि प्रेम प्रसंग ही हत्या का मुख्य कारण प्रतीत हो रहा है। वीडियो फुटेज का विश्लेषण कर अन्य तथ्यों की पुष्टि की जा रही है।



