National
दिल्ली हमले के मॉड्यूल से जुड़े फरीदाबाद के मौलवी को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हिरासत में लिया

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दिल्ली में हुए आतंकी हमले के बाद फरीदाबाद से संचालित आतंकी मॉड्यूल के सिलसिले में हरियाणा के एक धर्मगुरु को हिरासत में ले लिया है।
आरोपी मौलवी को श्रीनगर लाया गया है जहां विशेष पूछताछ टीम उससे मॉड्यूल के बारे में गहन जानकारी प्राप्त कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई दिल्ली हमले की जांच के दौरान प्राप्त खुफिया सूचना पर आधारित है।
जांच एजेंसियां मॉड्यूल के अन्य सदस्यों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए संयुक्त अभियान चला रही हैं।



