विश्व कप विजेता महिला टीम की फिजियो आकांक्षा सत्यवंशी से उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की मुलाकात, कहा–

रायपुर। छत्तीसगढ़ की बेटी और विश्व कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम की फिजियोथेरेपिस्ट रहीं आकांक्षा सत्यवंशी से आज राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अपने निवास में आत्मीय भेंट की। उन्होंने आकांक्षा को विश्व विजेता टीम का हिस्सा बनने पर हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और उन्हें शौर्य के प्रतीक स्वरूप ‘गदा’ भेंट कर सम्मानित किया।

इस दौरान आकांक्षा ने अपने जीवन की प्रेरणादायी यात्रा साझा करते हुए बताया कि कैसे एम्स रायपुर की स्थायी नौकरी छोड़ उन्होंने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की फिजियो बनने का साहसिक निर्णय लिया — और वही निर्णय उनके जीवन का सबसे बड़ा मोड़ साबित हुआ।
“हनुमान जी की कृपा से बनी विश्व विजेता”
आकांक्षा ने उपमुख्यमंत्री से बातचीत के दौरान अपने विश्व कप फाइनल मैच का एक भावनात्मक प्रसंग साझा किया। उन्होंने बताया कि वे स्वयं हनुमान जी की भक्त हैं। “मैच के दौरान राधा यादव और क्रांति गौड़ पूरे समय हनुमान चालीसा का पाठ कर रही थीं। पारी शुरू होने से पहले उन्होंने मुझे एक छोटी सी गदा दी और कहा – इसे अंत तक अपने पास रखना। शायद वही श्रद्धा और विश्वास हमें विश्वविजेता बना गया,” आकांक्षा ने मुस्कुराते हुए कहा।
एम्स की नौकरी छोड़ चुना क्रिकेट का रास्ता...
आकांक्षा ने बताया कि उन्होंने रायपुर मेडिकल कॉलेज से फिजियोथेरेपी में स्नातक और कटक से स्नातकोत्तर किया। पढ़ाई के बाद वे कई न्यूरो सर्जन्स के साथ कार्यरत थीं। इसी दौरान उन्होंने अपने फेसबुक पर एक ट्रेवलिंग बकेट लिस्ट पोस्ट की थी, जिसने उनकी जिंदगी बदल दी।

उन्होंने कहा —
“मेरे ट्रैवलिंग के शौक को देखकर मेरी सीनियर ने छत्तीसगढ़ क्रिकेट टीम के साथ जुड़ने का सुझाव दिया। उसी समय मेरा चयन एम्स रायपुर के लिए भी हुआ था। परिवार स्थायी नौकरी चाहता था, लेकिन माता-पिता और भाई ने मुझे खेल के रास्ते पर बढ़ने के लिए प्रेरित किया।”
आकांक्षा के समर्पण और मेहनत ने उन्हें बीसीसीआई की नजरों में ला दिया और जल्द ही उन्हें भारतीय महिला क्रिकेट टीम के साथ काम करने का अवसर मिला।
“महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहीं हैं” – विजय शर्मा...
उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने आकांक्षा की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि “अब महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं — चाहे वह खेल हो या फाइटर प्लेन उड़ाना।” उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं को आगे लाने के लिए 33% आरक्षण और अनेक योजनाओं के माध्यम से उन्हें सशक्त बना रही है।
बस्तर ओलंपिक में शामिल होने का न्योता...
उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने आकांक्षा सत्यवंशी को बस्तर ओलंपिक में बतौर अतिथि शामिल होने का निमंत्रण दिया और कह—
“आपकी सफलता छत्तीसगढ़ की हर बेटी के लिए प्रेरणास्रोत है। कवर्धा की बेटी का विश्व कप विजय में योगदान हम सबके लिए गर्व की बात है। आपकी यात्रा यह साबित करती है कि यदि सपनों को साहस से जोड़ा जाए तो सफलता निश्चित है।”
“ओलंपिक में पदक दिलाएंगे बस्तर के युवा”
विजय शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार खेल, शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में नई संभावनाएं सृजित कर रही है। उन्होंने बताया कि बस्तर ओलंपिक के माध्यम से अब हर गांव से नई प्रतिभाएं उभर रही हैं।

“बस्तर के युवा आनुवंशिक रूप से खेलकूद और एथलेटिक्स के लिए उपयुक्त हैं। हमारा लक्ष्य है कि यही प्रतिभाएं आगे चलकर भारत को अगले ओलंपिक में पदक दिलाएं,” उन्होंने कहा।
डाइट टिप्स पर छत्तीसगढ़िया अंदाज...
बातचीत के दौरान जब उपमुख्यमंत्री ने बताया कि उन्हें भात और साग खाना पसंद है, तो आकांक्षा ने मुस्कुराते हुए कहा —
“छत्तीसगढ़ की साग-सब्जियाँ हमारी पहचान हैं। आपको छत्तीसगढ़िया साग जरूर खाना चाहिए — यह स्वादिष्ट होने के साथ सेहत के लिए भी बेहतरीन है।”



