छत्तीसगढ़ की गौरव बेटी आकांक्षा सत्यवंशी ने गुरु खुशवंत साहेब से की सौजन्य भेंट — भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत पर दी बधाई

रायपुर। छत्तीसगढ़ की बेटी और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की फिजियोथैरेपिस्ट एवं स्पोर्ट्स साइंस विशेषज्ञ सुश्री आकांक्षा सत्यवंशी ने आज छत्तीसगढ़ शासन के कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा, रोजगार एवं अनुसूचित जाति विकास मंत्री तथा सतनामी समाज के गुरु खुशवंत साहेब जी से उनके नवीन आवास नवा रायपुर में सौजन्य भेंट की।
भेंट के दौरान आकांक्षा सत्यवंशी ने गुरु खुशवंत साहेब जी की गुरुगद्दी की पूजा-अर्चना कर श्रीफल भेंट किया और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर गुरु खुशवंत साहेब जी ने उन्हें शाल और स्मृति चिन्ह भेंट कर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक विश्वकप जीत में उनके योगदान के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं।

“आकांक्षा ने सिद्ध किया कि प्रतिभा को अवसर मिले तो विश्व मंच भी छोटा पड़ जाता है” — गुरु खुशवंत साहेब...
गुरु खुशवंत साहेब जी ने आकांक्षा की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा —
“आकांक्षा सत्यवंशी ने अपने परिश्रम, लगन और निष्ठा से यह सिद्ध किया है कि जब प्रतिभा को अवसर मिलता है, तो वह न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश का नाम रोशन कर सकती है। वे छत्तीसगढ़ की बेटी ही नहीं, सतनामी समाज की भी गर्व की प्रतीक हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि आकांक्षा जैसी बेटियाँ नए छत्तीसगढ़ की दिशा और समाज की प्रेरणा हैं, जो यह संदेश देती हैं कि समर्पण, शिक्षा और आत्मविश्वास के बल पर हर क्षेत्र में सफलता संभव है।
“हमारे समाज और प्रदेश की हर बेटी में असीम ऊर्जा और प्रतिभा है। जरूरत है उन्हें सही अवसर और मंच देने की, ताकि वे विश्व स्तर पर छत्तीसगढ़ और भारत का गौरव बढ़ा सकें,” — गुरु खुशवंत साहेब जी
राज्य सरकार खेल और युवा सशक्तिकरण के लिए संकल्पित...
गुरु खुशवंत साहेब जी ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार खेल और युवा सशक्तिकरण के लिए निरंतर काम कर रही है। राज्य में खेल अकादमियों, स्पोर्ट्स साइंस सेंटर और आधुनिक प्रशिक्षण सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है ताकि छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें।

उन्होंने आकांक्षा सत्यवंशी से आग्रह किया कि वे अपने अनुभवों के माध्यम से प्रदेश के खिलाड़ियों, विशेषकर बेटियों को खेल और विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन दें।
“आप जैसी बेटियाँ हमारे समाज और आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत हैं,” — गुरु खुशवंत साहेब जी
आकांक्षा ने जताया आभार...
आकांक्षा सत्यवंशी ने गुरु खुशवंत साहेब जी के आशीर्वाद और प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि वे आगे भी छत्तीसगढ़ और देश के खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए वैज्ञानिक दृष्टिकोण और फिजिकल फिटनेस की दिशा में सहयोग देती रहेंगी।

प्रदेश का गौरव बनी आकांक्षा सत्यवंशी...
छत्तीसगढ़ की आकांक्षा सत्यवंशी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की फिजियोथैरेपिस्ट के रूप में टीम के साथ काम किया है और विश्वकप जीत में अहम भूमिका निभाई।

वे राज्य की उन बेटियों में से हैं जिन्होंने खेल विज्ञान और खेल चिकित्सा जैसे विशेष क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है।



