उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा पहुंचे सुकमा के नक्सल प्रभावित गांव पूर्वर्ती, हिड़मा और बारसे देवा के परिजनों से की आत्मीय मुलाकात

सुकमा। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा आज अचानक कोंटा विकासखण्ड के अतिसंवेदनशील ग्राम पूर्वर्ती पहुंचे। यहां उन्होंने ग्रामीणों के बीच जनचौपाल लगाई और गांव की समस्याओं, विकास कार्यों और जरूरतों की जानकारी ली।

इस चौपाल में समस्त ग्रामवासी और पूर्वर्ती से संबंध रखने वाले नक्सल लीडर माड़वी हिड़मा एवं बारसे देवा के परिजन भी उपस्थित रहे। इनमें माड़वी हिड़मा की माता श्रीमती माड़वी पुंजी और बारसे देवा की माता श्रीमती बारसे सिंगे, सहित उनके अन्य पारिवारिक सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए।
गांव में दिखा विकास का नया चेहरा...
ग्रामीणों ने उपमुख्यमंत्री को बताया कि पहले गांव में न सड़क थी, न कोई मूलभूत सुविधा। बारिश के दिनों में पूरा इलाका टापू बन जाता था — न कोई आ सकता था, न जा सकता था। लेकिन अब ‘नियत नेल्ला नार योजना’ के तहत सड़क पहुंचने से हालात बदल गए हैं। अब गांव में राशन, दवाइयां और खाद जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

उपमुख्यमंत्री शर्मा ने ग्रामीणों के साथ बैठकर भोजन किया, उन्हें उपहार भेंट किए और उनकी मांगों को पूरा करने के लिए अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
नक्सल लीडरों की माताओं ने की पुनर्वास की अपील...
चौपाल में सबसे भावुक पल तब आया जब नक्सल लीडर हिड़मा और बारसे देवा की माताओं ने अपने बेटों से हथियार छोड़ने और समाज की मुख्यधारा में लौटने की अपील की।
श्रीमती माड़वी पुंजी और श्रीमती बारसे सिंगे ने कहा —
“हमारे बेटे जंगलों में हथियार लेकर भटक रहे हैं। इससे किसी का भला नहीं हो रहा। अब लौट आओ, अपने गांव-परिवार और समाज के बीच रहो, विकास का हिस्सा बनो।”
दोनों माताओं ने अपने बेटों से पुनर्वास का रास्ता चुनने की भावनात्मक अपील करते हुए एक वीडियो संदेश भी जारी किया है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा – “भटके युवाओं का पुनर्वास, शासन की प्राथमिकता”
उपमुख्यमंत्री शर्मा ने नक्सलियों के परिजनों से आत्मीयता के साथ मुलाकात करते हुए कहा —
“हमारा प्रयास है कि जो युवा भटक गए हैं, वे हथियार छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौटें। शासन-प्रशासन उनके पुनर्वास और सुरक्षित भविष्य की पूरी जिम्मेदारी लेगा।”
उन्होंने कहा कि बस्तर के इन युवाओं की ऊर्जा क्षेत्र के विकास की नींव बन सकती है। शांति और समृद्धि के लिए समाज के हर वर्ग का सहयोग जरूरी है।

जवानों से भी की मुलाकात, शहीदों को दी श्रद्धांजलि...
पूर्वर्ती में स्थापित 150वीं बटालियन के कैंप में पहुंचकर उपमुख्यमंत्री ने केंद्रीय बलों और पुलिस जवानों से मुलाकात की। उन्होंने नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों के पराक्रम और समर्पण की सराहना की और नक्सल हिंसा में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
उपमुख्यमंत्री ने कहा —
“बस्तर के हर जवान का साहस, त्याग और समर्पण इस राज्य और देश की अमूल्य धरोहर है। उनकी वीरता ने इस क्षेत्र में शांति और विकास की नई दिशा दी है।”
कैंप निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, विकास कार्यों और स्थानीय स्थिति की जानकारी भी ली।
बैठक में ये अधिकारी रहे उपस्थित...
इस अवसर पर बस्तर कमिश्नर डोमन सिंह, आईजी सुंदरराज पी., कलेक्टर सुकमा देवेश ध्रुव, एसपी सुकमा किरण चौहान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और अधिकारी उपस्थित थे।



