गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से मिले छत्तीसगढ़िया सीएम विष्णु देव साय, विकास और सुशासन के मॉडल पर हुई चर्चा…

गांधीनगर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज गांधीनगर स्थित मुख्यमंत्री आवास में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से सौजन्य भेंट की। इस दौरान दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच विकास, सुशासन और नवाचार के मॉडल पर विस्तृत चर्चा हुई।
सीएम साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकसित भारत 2047” के विजन को साकार करने में राज्यों की साझी भागीदारी और अनुभवों का आदान-प्रदान बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, “राज्य सरकारें अपने-अपने क्षेत्रों में नवाचार, जनहित और सुशासन के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं।”
दोनों राज्यों के बीच सहयोग को मिलेगी नई दिशा...
मुख्यमंत्री साय ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को बस्तर की लोककला और संस्कृति पर आधारित “बस्तर आर्ट” और प्रसिद्ध “बस्तर दशहरा” की कॉफी टेबल बुक भेंट की। सीएम पटेल ने इस उपहार के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति भारत की असली आत्मा का प्रतिनिधित्व करती है।

सीएम भूपेंद्र पटेल ने छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर राज्य में चल रहे विकास और जनकल्याण कार्यों के लिए मुख्यमंत्री साय को बधाई और शुभकामनाएँ दीं।
गुजरात-छत्तीसगढ़ के बीच सहयोग को लेकर बनी सहमति...
बैठक में दोनों मुख्यमंत्रियों ने औद्योगिक निवेश, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में राज्यों के बीच परस्पर सहयोग को और मजबूत करने पर सहमति जताई। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़, गुजरात के विकास मॉडल से प्रेरणा लेकर अपने राज्य में भी नवाचार और औद्योगिक प्रगति को नई दिशा देगा।



