मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया वरिष्ठ पत्रकार शंकर पांडे की पुस्तक ‘छत्तीसगढ़ अतीत से अब तक’ का विमोचन

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में वरिष्ठ पत्रकार शंकर पांडे द्वारा रचित पुस्तक ‘छत्तीसगढ़ अतीत से अब तक’ का विमोचन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पुस्तक में छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहलुओं को संजोने के प्रयास की सराहना की और लेखक को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि “छत्तीसगढ़ की पहचान उसकी संस्कृति, परंपरा और गौरवशाली इतिहास में निहित है। इस पुस्तक के माध्यम से हमारे राज्य के अतीत को नई पीढ़ी के सामने जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया है।”
छत्तीसगढ़ के इतिहास और गौरव को समर्पित पुस्तक...
लेखक शंकर पांडे ने बताया कि यह छत्तीसगढ़ पर आधारित उनकी छठवीं पुस्तक है। पुस्तक में राज्य के महापुरुषों, पर्यटन स्थलों, प्राचीन इतिहास, मंदिरों और राजपरिवारों से जुड़ी अनेक महत्वपूर्ण जानकारियाँ संकलित की गई हैं। साथ ही इसमें राज्य के सभी मुख्यमंत्री, राज्यपाल, प्रमुख राजनीतिक घटनाएँ, साहित्यकार और जननेताओं का विस्तृत उल्लेख भी किया गया है।
लेखक के अनुसार, पुस्तक का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के उन अनछुए पहलुओं और ऐतिहासिक तथ्यों को सामने लाना है, जो प्रदेश की पहचान को नई दिशा देते हैं।
विमोचन समारोह में रहे परिजन व अतिथि उपस्थित...
विमोचन अवसर पर सुश्री प्रियंका कौशल, विशाल यादव, सुश्री स्नेहा पांडे और मास्टर अंश पांडे भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का माहौल सांस्कृतिक और प्रेरणादायी रहा।



