बीजापुर में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पुनर्वास केंद्र का किया निरीक्षण, कहा – “मुख्यधारा से जुड़ रहे युवा, बन रहे विकास की नई ताकत”

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने अपने बीजापुर जिले के दो दिवसीय दौरे के दौरान आज पुनर्वास केंद्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पुनर्वासित युवाओं से आत्मीय बातचीत कर उनके जीवन, सुविधाओं और आजीविका से जुड़ी जानकारी ली।
वर्तमान में केंद्र में 92 पुनर्वासित युवा रह रहे हैं। श्री शर्मा ने युवाओं से उनकी दिनचर्या, भोजन, स्वास्थ्य, मनोरंजन और खेलकूद की विस्तृत जानकारी प्राप्त की और कहा कि—
“शासन का लक्ष्य है कि हिंसा की राह छोड़ने वाले सभी युवाओं को मुख्यधारा में जोड़कर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाया जाए।”
परिवार और आजीविका से जुड़ी चर्चाएं...
उपमुख्यमंत्री ने युवाओं से उनके घर-परिवार, कृषि भूमि, वनाधिकार पत्र, सिंचाई और जीविकोपार्जन से संबंधित जानकारी ली। युवाओं ने बताया कि उन्हें कृषि भूमि और पट्टा उपलब्ध है। इस पर श्री शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि—
- सभी पात्र युवाओं को सिंचाई योजनाओं, सोलर पंप और ग्रिड बिजली की सुविधा मिले,
- तथा शासन की आजीविका योजनाओं से उन्हें प्राथमिकता के साथ जोड़ा जाए।

परिजनों से मुलाकात की होगी साप्ताहिक व्यवस्था...
श्री शर्मा ने निर्देश दिए कि हर रविवार पुनर्वासित युवाओं के परिजनों की उनसे मुलाकात सुनिश्चित की जाए। रविवार होने के कारण आज कई परिजन अपने परिवारजनों से मिलने पहुंचे। उपमुख्यमंत्री ने स्वयं भी उनसे भेंट की और कहा—
“हिंसा छोड़कर मुख्यधारा से जुड़ना सबसे बड़ा साहस है, और यही बस्तर के स्थायी शांति की दिशा में बड़ी पहल है।”
साक्षरता और कौशल विकास पर विशेष जोर...
श्री शर्मा ने कहा कि पुनर्वासित युवाओं को शासन की सभी योजनाओं और दस्तावेजों से जोड़ा जाए — जैसे आधार, राशन, आयुष्मान, जाति प्रमाणपत्र और वनाधिकार पत्र।

उन्होंने युवाओं को साक्षर भारत मिशन ‘उल्लास’ के तहत साक्षरता से जोड़ने और कौशल प्रशिक्षण आरंभ करने के निर्देश दिए।

महिलाओं ने जब सिलाई कार्य में रुचि जताई, तो उपमुख्यमंत्री ने तुरंत सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने के निर्देश दिए।
रायपुर एक्सपोजर विजिट की घोषणा...
युवाओं की मांग पर श्री शर्मा ने कहा कि उन्हें जल्द ही रायपुर ले जाया जाएगा, ताकि वे शासन की पुनर्वास एवं विकास योजनाओं का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त कर सकें।

इस दौरान बस्तर संभाग आयुक्त डोमन सिंह, आईजी सुंदरराज पी., कलेक्टर संबित मिश्रा, सीईओ नम्रता चौबे, डीएफओ रंगानाथन रामाकृष्णन वाय. सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।



