शिक्षा ही समाज की सच्ची पूंजी : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय…

बालोद। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि शिक्षा किसी भी समाज और राष्ट्र की उन्नति की सबसे मजबूत नींव है। हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि आने वाली पीढ़ी को उच्च शिक्षित और ज्ञानवान बनाएं। सीएम साय डौंडीलोहारा विकासखंड के ग्राम संबलपुर में आयोजित कोसरिया मरार समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं शाकंभरी महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री साय ने शाकंभरी माता, भगवान श्रीराम, महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। उन्होंने कहा कि कोसरिया मरार समाज धरती माता की सेवा में समर्पित मेहनतकश समाज है, जो खेती-किसानी और सब्ज़ी उत्पादन के माध्यम से समाज के सभी वर्गों की सेवा कर रहा है।
मुख्यमंत्री ने सम्मेलन को समाज के उत्थान का महत्वपूर्ण अवसर बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल एकता और मेलजोल को मजबूत करते हैं, बल्कि युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की दिशा भी तय करते हैं। उन्होंने समाज द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह की भी सराहना की और कहा कि ऐसे प्रयास अनावश्यक खर्चों को रोकते हुए आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए मददगार साबित होते हैं।
सीएम साय ने कहा —
“शिक्षा केवल सरकारी नौकरी का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में सफलता की कुंजी है। समाज का हर परिवार अपने बच्चों की शिक्षा-दीक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे।”
उन्होंने नशा को समाज की अवनति का कारण बताते हुए नशामुक्त जीवन अपनाने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी समाजों की प्रगति ही छत्तीसगढ़ और देश की प्रगति का आधार है। मरार समाज की उन्नति में ही प्रदेश की उन्नति निहित है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह आयोजन समाज की एकता और प्रगति को नई दिशा देगा।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की किसान हितैषी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि
“हमारी सरकार अन्नदाताओं के हितों को सर्वोपरि मानते हुए प्रति क्विंटल ₹3100 की दर से धान खरीदी कर रही है। सिंचाई विस्तार, पशुपालन, दलहन-तिलहन उत्पादन बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।”
सीएम साय ने कोसरिया मरार समाज द्वारा प्रकाशित युवक-युवती परिचय माला पुस्तिका का विमोचन किया और सामूहिक विवाह समारोह में शामिल नवदंपत्तियों को आशीर्वाद दिया।
इस मौके पर विधायक संगीता सिन्हा, छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के उपाध्यक्ष यज्ञदत्त शर्मा, समाज के वरिष्ठजन और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।



