रायपुर में गरजा इंजन, गूंजा जोश! राष्ट्रीय सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग चैंपियनशिप-2025 में दिखा युवाओं का जुनून

रायपुर| राजधानी रायपुर के बूढ़ापारा आउटडोर स्टेडियम में आज रफ्तार, रोमांच और जोश का अनोखा संगम देखने को मिला। अवसर था — राष्ट्रीय सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग चैंपियनशिप-2025 का, जिसमें देशभर से आए 100 से अधिक प्रोफेशनल राइडर्स ने अपनी स्पीड और कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। हजारों दर्शकों की मौजूदगी में स्टेडियम उत्साह से गूंज उठा।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया। उन्होंने कहा —
“यह आयोजन सिर्फ एक रेस नहीं, बल्कि युवाओं की ऊर्जा, अनुशासन और जिम्मेदारी का उत्सव है। जैसे रजत जयंती महोत्सव के दौरान एयरोबेटिक शो ने आसमान में देशभक्ति की लहर जगाई थी, वैसे ही यह सुपरक्रॉस चैंपियनशिप ज़मीन पर युवाओं के जुनून को नई उड़ान दे रही है।”
मुख्यमंत्री ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुए सुरक्षा पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा —
“जीवन अनमोल है, इसलिए हमेशा हेलमेट पहनें, ट्रैफिक नियमों का पालन करें और जिम्मेदार नागरिक बनें।”
उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार खेल अधोसंरचना, स्पोर्ट्स टूरिज़्म और मोटर स्पोर्ट्स जैसे नए क्षेत्रों को प्रोत्साहित करने के लिए ठोस कदम उठा रही है।

इस आयोजन से छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिल रही है और युवाओं के लिए अवसरों के नए द्वार खुल रहे हैं। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक अनुज शर्मा, छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष उज्ज्वल दीपक, और बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा किया गया, जिसने राज्य में मोटरस्पोर्ट्स की संस्कृति को नई दिशा दी है।




