अबूझमाड़ की पहचान दौड़ के साथ: वन मंत्री केदार कश्यप ने किया ‘अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन’ के 5वें संस्करण का पोस्टर लॉन्च

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप ने नारायणपुर जिले के ग्राम पंचायत खोड़गांव में आयोजित कार्यक्रम में अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन – 2026 के पांचवें संस्करण के पोस्टर का अनावरण किया।
यह मैराथन अबूझमाड़ की अद्भुत प्राकृतिक सुंदरता, झरनों, झीलों, जनजातीय परंपराओं और लोकसंस्कृति को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने का सेतु बनेगी।
कार्यक्रम के दौरान घोषणा की गई कि 25 जनवरी 2026 को होने वाली इस मैराथन में 21 किलोमीटर की मुख्य दौड़ होगी। विजेताओं को लाखों रुपये के नगद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
मंच से संबोधित करते हुए मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि “अबूझमाड़ केवल भौगोलिक दृष्टि से ही नहीं, बल्कि अपनी संस्कृति, परंपरा और प्राकृतिक विरासत के लिए भी अमूल्य है। इस मैराथन के जरिए हम इस धरोहर को दुनिया के सामने लाना चाहते हैं।”
उन्होंने लोगों से उत्साहपूर्वक भाग लेने का आह्वान किया ताकि यह आयोजन जनभागीदारी और शांति का प्रतीक उत्सव बन सके।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम, छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ के अध्यक्ष रूपसाय सलाम, नगर पालिका अध्यक्ष इन्द्रप्रसाद बघेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रताप सिंह मंडावी, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पिंकी उसेंडी, पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत सीईओ, जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।



