Chhattisgarh Rajyotsav 2025: विकास प्रदर्शनी में विभागीय योजनाओं की झलक, मंत्री श्री यादव ने किया स्टॉलों का अवलोकन

रायपुर। छत्तीसगढ़ की रजत जयंती के अवसर पर आयोजित Chhattisgarh Rajyotsav 2025 में विकास प्रदर्शनी (Development Exhibition) आकर्षण का केंद्र बनी रही। जिला प्रशासन दुर्ग के मार्गदर्शन में लगाए गए विभागीय स्टॉलों में शासन की प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं को सजीव रूप में प्रस्तुत किया गया। स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने प्रदर्शनी स्थल पर पहुंचकर सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया और कहा कि इस प्रकार के आयोजन जनता और शासन के बीच विश्वास का सेतु (Bridge of Trust) बनते हैं।
जनकल्याणकारी योजनाओं से सजा प्रदर्शनी स्थल
मंत्री यादव ने कहा कि Chhattisgarh Rajyotsav 2025 केवल उत्सव नहीं, बल्कि “विकास की यात्रा” (Journey of Progress) का प्रतीक है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे स्टॉल आम नागरिकों को योजनाओं से जोड़ने का प्रभावी माध्यम हैं। इस मौके पर तेलघानी विकास बोर्ड अध्यक्ष जितेन्द्र साहू, महापौर अलका बाघमार और जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती बंजारे सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

स्वास्थ्य विभाग का स्टॉल बना आकर्षण का केंद्र
राज्योत्सव में स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल पर नागरिकों की भीड़ उमड़ी। यहाँ मुफ्त स्वास्थ्य जांच (Free Health Check-up) की सुविधा दी गई, जिसमें टीबी, सिकलिंग, हीमोग्लोबिन, नेत्र परीक्षण, बीपी और शुगर जैसी जांच शामिल रहीं। नागरिकों ने इन सुविधाओं का लाभ उठाया और विभाग के प्रयासों की सराहना की।
ऊर्जा विभाग में दिखा ‘PM Surya Ghar Yojana’ का मॉडल
ऊर्जा विभाग के स्टॉल में PM Surya Ghar Yojana का आकर्षक मॉडल प्रदर्शित किया गया। इस मॉडल के जरिए यह बताया गया कि कैसे घरों की छत पर सोलर रूफटॉप (Solar Rooftop) लगाकर ऊर्जा आत्मनिर्भरता प्राप्त की जा सकती है। प्रदर्शनी में बीते 25 वर्षों की ऊर्जा यात्रा को चार्ट के रूप में दर्शाया गया, जिससे राज्य की उल्लेखनीय प्रगति का प्रमाण मिला।

जल संसाधन विभाग का ‘खरखरा जलाशय’ मॉडल बना आकर्षण
जल संसाधन विभाग ने अपने स्टॉल में खरखरा जलाशय से शिवनाथ नदी तक जलापूर्ति की पाइपलाइन परियोजना (Water Pipeline Project) को आकर्षक मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि जल प्रबंधन और सिंचाई व्यवस्था के सुधार से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त किया जा रहा है।
कृषि और उद्यानिकी विभागों में आधुनिक तकनीक की झलक
उद्यानिकी विभाग के स्टॉल में फल, सब्जियों, ग्रीन हाउस (Green House) और ऑयल पाम खेती के आधुनिक मॉडल प्रदर्शित किए गए। वहीं, कृषि विभाग के स्टॉल में मृदा हेल्थ कार्ड, जैविक खेती और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं की जानकारी किसानों को दी गई। इन प्रयासों से ग्रामीण अर्थव्यवस्था में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिल रहा है।

शिक्षा विभाग ने प्रस्तुत की TLM सामग्री
स्कूल शिक्षा विभाग के स्टॉल में शिक्षण–अधिगम सामग्री (Teaching Learning Material) का प्रदर्शन किया गया। इन सामग्रियों को शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों के सीखने के अनुभव को रचनात्मक और रोचक बनाने हेतु तैयार किया गया था। इससे छात्रों को कठिन अवधारणाएँ सरल तरीके से समझने में मदद मिलती है।
महिला एवं बाल विकास विभाग ने दिखाया आधुनिक आंगनबाड़ी मॉडल
महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टॉल में आधुनिक आंगनबाड़ी केंद्र (Modern Anganwadi) का नवीन स्वरूप दिखाया गया। थीम आधारित ECCE मॉडल के जरिए 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को खेल और रचनात्मक तरीकों से शिक्षा देने के नवाचारों को प्रदर्शित किया गया।

जनसहभागिता और पारदर्शिता का बना प्रतीक आयोजन
पूरे आयोजन में नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रदर्शनी में आए लोगों ने योजनाओं की जानकारी ली और विभागीय प्रतिनिधियों से सीधा संवाद किया। मंत्री यादव ने इस जनसहभागिता (Public Participation) को राज्य के सुशासन का प्रमाण बताते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन “विकास को जनआंदोलन” (Public Movement for Development) में बदलने का कार्य करते हैं।



