Chhattisgarh Rajyotsav 2025: शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव बोले – छत्तीसगढ़ सुघ्घर, सुव्यवस्थित और गौरवशाली राज्य है

रायपुर। राज्य की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर मनाया जा रहा (Chhattisgarh Rajyotsav 2025) अब एक उत्सव से बढ़कर राज्य की पहचान बन चुका है। दुर्ग जिले के गंज मंडी परिसर में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने कहा कि “छत्तीसगढ़ बहुत ही सुघ्घर, बढ़िया और सुव्यवस्थित राज्य है।”
उन्होंने संविधान सभा सदस्य दाऊ घनश्याम गुप्ता के योगदान को याद करते हुए कहा कि दुर्ग जिला सदैव खेल, कला और संस्कृति के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। मंत्री ने कहा—“यह धरती मेहनतकशों, कलाकारों और सपनों को हकीकत में बदलने वाले लोगों की है।”
लोकसंस्कृति और देशभक्ति का संगम: गूंज उठा गंज मंडी परिसर
राज्योत्सव के अवसर पर पूरे परिसर में छत्तीसगढ़ी लोकगीतों और देशभक्ति गीतों की स्वर लहरियां गूंज उठीं। स्थानीय कलाकारों और स्कूली बच्चों ने पारंपरिक नृत्य और लोककला की झलकियां प्रस्तुत कीं। पूरा वातावरण संगीत, तालियों और उत्साह से भर गया—जहां लोकसंस्कृति और आधुनिकता का सुंदर संगम दिखाई दिया।
छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण: अटल बिहारी वाजपेयी का ऐतिहासिक योगदान
मंत्री यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ का निर्माण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की दूरदृष्टि का परिणाम है। उन्होंने कहा कि राज्य का वर्तमान विकास उन्हीं की सोच की देन है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवा रायपुर में आयोजित (Chhattisgarh Rajyotsav 2025) का शुभारंभ किया और नई विधानसभा भवन का लोकार्पण कर लोकतंत्र के गौरव को नया रूप दिया।
खाद्यान्न सुरक्षा अधिनियम ने रखा आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ की नींव
मंत्री यादव ने कहा कि राज्य की पहचान अब गरीबी नहीं, बल्कि प्रगति है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा लागू किया गया खाद्यान्न सुरक्षा अधिनियम आगे चलकर पूरे देश के लिए एक मॉडल बन गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और डीबीटी प्रणाली ने गांवों और किसानों को सशक्त बनाया है।
महिला सशक्तिकरण और सुशासन (Good Governance) की दिशा में अग्रसर प्रदेश
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सुशासन और पारदर्शिता का उदाहरण बन गया है। उन्होंने बताया कि राज्य में Good Governance Department की स्थापना की गई है और 70 लाख से अधिक महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत प्रतिमाह एक हजार रुपए सीधे खाते में दिए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि “आज छत्तीसगढ़ वित्तीय प्रबंधन, Women Empowerment, शिक्षा, कृषि और रोजगार सृजन के क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है।”
राज्य की विभूतियों को किया गया सम्मानित
मंच पर छत्तीसगढ़ की प्रतिष्ठित विभूतियों—पद्मश्री जे.एम. नेल्सन, सबा अंजुम, राधेश्याम बारले, उषा बारले और तीजन बाई के परिजनों को सम्मानित किया गया। मंत्री यादव ने कहा, “इन विभूतियों ने अपने कार्यों से छत्तीसगढ़ का नाम राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा किया है।”
कला, संस्कृति और अनुशासन का मिला अनोखा संगम
राज्योत्सव की संध्या में आयोजित Cultural Heritage Show में छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य, पंथी और राऊत नाचा की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूरा परिसर तालियों और जयघोष से गूंज उठा। समारोह में विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि और हजारों नागरिक शामिल हुए।
छत्तीसगढ़: विकास, संस्कृति और संवेदना का संगम
कार्यक्रम के अंत में मंत्री यादव ने कहा—“हमारा लक्ष्य केवल आर्थिक प्रगति नहीं, बल्कि सांस्कृतिक आत्मा की रक्षा भी है।”
राज्य आज Cultural Heritage के साथ Good Governance और Women Empowerment की मिसाल बन चुका है।



