Chhattisgarh Rajyotsav 2025: रमन सिंह बोले – 25 साल की यात्रा में छत्तीसगढ़ ने गढ़ा विकास का नया अध्याय

राजनांदगांव, 3 नवंबर 2025। Chhattisgarh Rajyotsav 2025 के अवसर पर म्यूनिसिपल स्कूल मैदान में आयोजित भव्य समारोह में विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने प्रदेशवासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 25 वर्ष पहले जिस आशा और संकल्प के साथ नया राज्य बना था, आज वह एक सशक्त और समृद्ध प्रदेश के रूप में सामने खड़ा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ ने शुरुआती चुनौतियों—कुपोषण, पलायन और अधोसंरचना की कमी—को पीछे छोड़ते हुए विकास का नया इतिहास रचा है।
राज्य निर्माण की नींव पर खड़ा विकास का मजबूत ढांचा
रमन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य निर्माण के आरंभिक वर्षों में छत्तीसगढ़ को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। Chhattisgarh Development Journey के दौरान सड़कों, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में तेज़ी से काम हुआ। प्रदेश में 40 हजार से अधिक नए स्कूल खोले गए और हजारों किलोमीटर सड़कों का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कराया गया। उन्होंने कहा कि खाद्यान्न सुरक्षा अधिनियम के क्रियान्वयन से पलायन में बड़ी कमी आई और गांव-गांव तक विकास की रोशनी पहुंची।

कृषि और महिला सशक्तिकरण बना नई सरकार की प्राथमिकता
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार किसानों की समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है। Chhattisgarh Farmers Welfare के तहत कृषक उन्नति योजना से किसानों को 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी की सुविधा दी जा रही है। बीते सीजन में 149 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा गया, जो अब तक का रिकार्ड है। साथ ही महतारी वंदन योजना के माध्यम से महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपए की आर्थिक सहायता मिल रही है, जिससे अब तक 12,983 करोड़ रुपए से अधिक की राशि सीधे लाभार्थियों के खातों में पहुंच चुकी है।

राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर छत्तीसगढ़ का बढ़ता गौरव
रमन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आज विश्व की चौथी सबसे बड़ी शक्ति बन चुका है। प्रदेश ने भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लगभग साढ़े सात लाख घर बनाकर अपनी पहचान विकसित राज्यों की श्रेणी में दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि Chhattisgarh Progress आज आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने की दिशा में अग्रसर है।
स्थानीय हस्तियों और लोक संस्कृति को दिया सम्मान
समारोह के दौरान रमन सिंह ने जिले के निर्माण और विकास में योगदान देने वाले सभी व्यक्तित्वों को याद किया। उन्होंने कहा कि राजनांदगांव को विशेष स्नेह और दिशा देने वाले कई जनप्रतिनिधियों और कलाकारों की वजह से यह जिला सांस्कृतिक पहचान बना पाया। मंच पर महापौर मधुसूदन यादव ने जिले की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज, कृषि महाविद्यालय और नर्सिंग कॉलेज जैसे प्रोजेक्ट राजनांदगांव को विकास के नए आयाम पर ले गए हैं।

लोकसंगीत से गूंजा राजनांदगांव, आरू साहू की प्रस्तुति ने बांधा समां
कार्यक्रम में प्रसिद्ध लोकगायिका आरू साहू ने “रामसिया राम…” और “राम आयेंगे…” जैसे गीतों से पूरा वातावरण भक्ति और उत्साह से भर दिया। जनता में विशेष जोश और गर्व का माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर आईजी अभिषेक शांडिल्य, कलेक्टर जितेन्द्र यादव, पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा समेत हजारों नागरिक मौजूद रहे।


