Chhattisgarh Foundation Day 2025 : प्रकृति और संस्कृति के संग चल रहा छत्तीसगढ़ विकास की नई परिभाषा लिख रहा है – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

रायपुर, 01 नवंबर 2025 — Chhattisgarh Foundation Day 2025 : छत्तीसगढ़ अपने स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ मना रहा है और इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि यह राज्य अब सिर्फ़ संस्कृति का नहीं, बल्कि विकास और आत्मनिर्भरता का प्रतीक बन चुका है।
“Chhattisgarh Foundation Day 2025” पर प्रधानमंत्री का संदेश
प्रधानमंत्री ने कहा कि कभी नक्सलवाद से जूझने वाला यह इलाका अब विकास की नई दिशा तय कर रहा है। उन्होंने लिखा कि प्रदेश की मेहनती जनता, अपने हुनर और लगन से “Developed India Vision” को साकार करने में बड़ी भूमिका निभा रही है।
विकास, प्रकृति और संस्कृति का संगम
मोदी ने उल्लेख किया कि छत्तीसगढ़ आज प्रकृति और संस्कृति के बीच संतुलन बनाकर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि “Progressive Chhattisgarh” अब पूरे देश के लिए प्रेरणा बन चुका है। प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में प्रदेश के हर नागरिक को विकास यात्रा में सहभागी बनने की अपील भी की।
भविष्य के लिए भरोसा और उम्मीद
प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें विश्वास है, आने वाले वर्षों में यह राज्य “Smart Growth Model” का केंद्र बनेगा। प्रदेश के जनजातीय इलाकों से लेकर शहरी हिस्सों तक, विकास की गूंज अब हर दिशा में सुनाई दे रही है।



