Primary Health Centre Kurrutola का लोकार्पण, स्वास्थ्य सेवाओं में नया अध्याय – मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल बोले, ‘हर गांव तक पहुंचे बेहतर इलाज’

कुर्रूटोला में 57.96 लाख की लागत से बना केंद्र, 12 ग्रामों को मिलेगा लाभ
Primary Health Centre Kurrutola : बस्तर अंचल के चारामा विकासखंड में आज स्वास्थ्य सुविधाओं के नए दौर की शुरुआत हुई। (Primary Health Centre) कुर्रूटोला का शुभारंभ करते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है – हर ग्रामीण तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना।
57 लाख 96 हजार रुपये की लागत से बने इस केंद्र से कुर्रूटोला सहित डेढ़कोहका, गिधाली, रतेडीह, तिरकादंड, कहाड़गोंदी, आंवरी, मुड़खुसरा, ऊंकारी, चुचरूंगपुर, चपेली और साल्हेटोला जैसे आसपास के 12 गांवों के लगभग 10 किलोमीटर क्षेत्र के लोगों को सुविधा मिलेगी।
बस्तर में घटा मलेरिया, बढ़ी चिकित्सा पहुंच
अपने संबोधन में मंत्री ने कहा कि कभी बस्तर में (Primary Health Services) की कमी के कारण मलेरिया जैसी बीमारियों से मृत्यु आम बात थी, लेकिन अब स्थिति बदली है। इस वर्ष मलेरिया से कोई मृत्यु दर्ज नहीं हुई है, जो क्षेत्रीय स्वास्थ्य सुधार का बड़ा संकेत है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में 57 नई Mobile Medical Units शुरू की जा रही हैं, जो दुर्गम इलाकों तक सेवाएं पहुंचाएंगी। कांकेर जिला भी इस पहल से जुड़कर बेहतर सुविधाओं का लाभ उठाएगा।
दुर्गम इलाकों में फिर शुरू होगी बाइक एम्बुलेंस सेवा
मंत्री ने कहा कि बस्तर के जिन हिस्सों में एम्बुलेंस नहीं पहुंच पाती, वहां जल्द ही बाइक एम्बुलेंस सेवा फिर से शुरू की जाएगी। इस कदम से सैकड़ों ग्रामीणों को त्वरित स्वास्थ्य सहायता मिलेगी।
शहीद गणेश कुंजाम के नाम समर्पित केंद्र
कार्यक्रम में मंत्री ने गलवान घाटी में शहीद हुए ग्राम गिधाली निवासी गणेश कुंजाम के माता-पिता का सम्मान किया और घोषणा की कि (Primary Health Centre Kurrutola) को शहीद गणेश कुंजाम के नाम से जाना जाएगा।
साथ ही डॉक्टर और नर्सों के लिए 84 लाख रुपये की लागत से जी-टाइप क्वार्टर और केंद्र परिसर में 21 लाख रुपये की बाउंड्री वॉल स्वीकृत की गई।
स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण और प्रशंसा
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने प्रयोगशाला, आपातकालीन वार्ड, प्रसव कक्ष और नेत्र परीक्षण कक्ष का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को अब इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।
ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी ओ. पी. शंखवार ने बताया कि केंद्र में डॉक्टर, आरएमए, स्टाफ नर्स और लैब तकनीशियन की नियुक्ति की जा चुकी है तथा चारामा विकासखंड के 98 प्रतिशत ग्रामीणों के Ayushman Card बन चुके हैं।
 
				 
					


