Bastar Ready-to-Eat Unit: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने की नई इकाई का शुभारंभ, महिलाओं को मिलेगा आर्थिक सशक्तिकरण का अवसर

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार अब ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भरता की दिशा में मज़बूती से आगे बढ़ा रही है। इसी कड़ी में बस्तर जिले के तुरेनार स्थित ग्रामीण औद्योगिक पार्क परिसर में रेडी-टू-ईट इकाई (Bastar Ready-to-Eat Unit) का उद्घाटन किया गया। यह इकाई प्रगति महिला स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित होगी, जिसका उद्देश्य बच्चों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराना और महिलाओं को स्थायी रोजगार से जोड़ना है।
महिलाओं के हाथों में नई आर्थिक शक्ति
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने महिलाओं की आर्थिक भागीदारी को बढ़ाने के लिए यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंने बताया कि बस्तर में स्थापित यह रेडी-टू-ईट यूनिट (Women Empowerment Project) महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक नया अध्याय जोड़ेगी।
इकाई में बनने वाले पौष्टिक खाद्य उत्पाद प्रदेश के 409 आंगनबाड़ी केंद्रों (Nutrition Distribution) तक पहुंचेंगे। प्रति माह लगभग 70 से 75 टन खाद्य सामग्री का उत्पादन और वितरण किया जाएगा, जिससे बच्चों के पोषण के साथ-साथ स्थानीय महिलाओं को स्थायी आमदनी का स्रोत प्राप्त होगा।
तकनीक और वित्तीय सहायता से हुआ संभव
इस इकाई की मशीनरी पर लगभग 55 लाख रुपए (Food Processing Unit Cost) की लागत आई है। इसमें से 35 प्रतिशत राशि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना के अंतर्गत उद्योग विभाग से अनुदान के रूप में मिली है। बाकी पूंजी जीवन ज्योति क्लस्टर संगठन के माध्यम से बैंक लोन से प्राप्त की गई। इकाई की उत्पादन क्षमता प्रति घंटे 5 क्विंटल तय की गई है, जो स्थानीय मांग को पूरा करने में सक्षम है।
महिलाओं की स्वावलंबन यात्रा को नई दिशा
विजय शर्मा ने कहा कि यह पहल न केवल रोजगार सृजन का माध्यम है बल्कि बस्तर की महिलाओं के आत्मविश्वास और स्वाभिमान की मिसाल भी बनेगी। राज्य शासन तकनीकी, वित्तीय और विपणन सहायता देकर महिला समूहों को मजबूत बना रहा है ताकि वे स्वयं की पहचान स्थापित कर सकें।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की सहभागिता
कार्यक्रम में पूर्व विधायक डॉ. सुभाऊ कश्यप, जिला पंचायत सीईओ प्रतीक जैन, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज सिन्हा और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजकुमार देवांगन सहित अनेक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और महिला समूह की सदस्याएं मौजूद रहीं।
 
				 
					


