Raipur Film City : रायपुर में ‘फिल्म सिटी’ का सपना होगा साकार, आधुनिक तकनीक से सजी नई पहचान बनेगा छत्तीसगढ़

राज्य में सिनेमा और पर्यटन का संगम
रायपुर। छत्तीसगढ़ जल्द ही फिल्म निर्माण की दुनिया में अपना अलग मुकाम बनाने जा रहा है। राजधानी रायपुर में (Raipur Film City) के रूप में एक ऐसी फिल्म सिटी तैयार की जा रही है, जिसमें तकनीक, पर्यटन और संस्कृति का बेहतरीन संगम देखने को मिलेगा। इस परियोजना का उद्देश्य प्रदेश को फिल्म इंडस्ट्री के नए केंद्र के रूप में स्थापित करना है।
मोना सेन ने संभाली जिम्मेदारी, दिखाया विजन
छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम की नई अध्यक्ष सुश्री मोना सेन (Mona Sen) ने आज पर्यटन बोर्ड कार्यालय पहुंचकर परियोजना की विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान प्रबंध संचालक विवेक आचार्य ने फिल्म सिटी (Film City Project) का प्रेजेंटेशन पेश किया, जिसमें डिजाइन से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर तक के सभी पहलुओं पर चर्चा हुई।
रोजगार, प्रशिक्षण और नई ऊर्जा का केंद्र बनेगा प्रोजेक्ट
सुश्री सेन ने कहा कि रायपुर में बनने वाली यह फिल्म सिटी न केवल प्रदेश की पहचान को नई ऊंचाई देगी, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार और प्रशिक्षण के अवसर भी पैदा करेगी। उन्होंने कहा कि फिल्म सिटी प्रदेश के कलाकारों, तकनीशियनों और क्रिएटिव युवाओं के लिए सुनहरा प्लेटफॉर्म साबित होगी।
छत्तीसगढ़ी सिनेमा को मिलेगा राष्ट्रीय मंच
बैठक में महाप्रबंधक वेदव्रत सिरमौर और उपमहाप्रबंधक श्रीमती पूनम शर्मा भी मौजूद रहीं। सभी ने माना कि यह परियोजना छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। फिल्म सिटी (Raipur Film City) प्रदेश के सिनेमा जगत में नई ऊर्जा और संभावनाओं का संचार करेगी।



