India Japan Strategic Partnership: मोदी और ताकाइची की सकारात्मक बातचीत, आर्थिक सुरक्षा और वैश्विक सहयोग पर हुई सहमति

नई दिल्ली, 29 अक्टूबर 2025
भारत और जापान के बीच संबंधों की नई शुरुआत के संकेत उस समय मिले, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान की नई प्रधानमंत्री साने ताकाइची से सौहार्दपूर्ण बातचीत की। इस वार्ता में दोनों देशों के बीच विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी (India Japan Strategic Partnership) को और मजबूत करने पर विस्तार से चर्चा हुई।
पदभार संभालने पर ताकाइची को बधाई, सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री मोदी ने साने ताकाइची को जापान का प्रधानमंत्री पद संभालने पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके सफल कार्यकाल की कामना की। बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने आपसी सहयोग को नई दिशा देने की प्रतिबद्धता जताई। मोदी ने इस मौके पर कहा कि भारत और जापान की साझेदारी न केवल एशिया बल्कि पूरी दुनिया के लिए स्थिरता का आधार है।
आर्थिक सुरक्षा और रक्षा सहयोग पर केंद्रित रहा संवाद
वार्ता में विशेष रूप से Economic Security (आर्थिक सुरक्षा), Defence Cooperation (रक्षा सहयोग) और Talent Mobility (प्रतिभा गतिशीलता) जैसे अहम विषयों पर जोर दिया गया। दोनों नेताओं का मानना है कि तकनीक, विनिर्माण और सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाकर दोनों देश वैश्विक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
भारत और जापान ने पहले भी Clean Energy (स्वच्छ ऊर्जा) और Digital Transformation (डिजिटल रूपांतरण) के क्षेत्रों में कई साझे प्रोजेक्ट्स शुरू किए हैं। अब इस बातचीत के बाद इन पहलों को और आगे बढ़ाने की उम्मीद है।
वैश्विक स्थिरता के लिए भारत-जापान की भूमिका अहम
मोदी और ताकाइची ने सहमति जताई कि मौजूदा वैश्विक परिदृश्य में India Japan Strategic Partnership शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए निर्णायक भूमिका निभा सकती है। दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय सुरक्षा, मुक्त व्यापार और इंडो-पैसिफिक में सहयोग को प्राथमिकता देने की बात कही।
उनके अनुसार, लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित यह साझेदारी वैश्विक व्यवस्था में संतुलन बनाए रखने की दिशा में एक मजबूत स्तंभ साबित होगी।
सोशल मीडिया पर साझा की भावना, एकता और विश्वास का संदेश
वार्ता के बाद मोदी ने एक्स (X) पर अपने विचार साझा करते हुए लिखा कि जापान की प्रधानमंत्री साने ताकाइची से गर्मजोशी से बातचीत हुई। उन्होंने उल्लेख किया कि दोनों देशों का साझा विजन आर्थिक सुरक्षा, रक्षा सहयोग और प्रतिभा गतिशीलता पर केंद्रित है, जो India Japan Strategic Partnership को और सशक्त करेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि विश्व में शांति और समृद्धि के लिए भारत-जापान के मजबूत रिश्ते बेहद अहम हैं।



