
रायपुर। राजधानी के न्यू राजेंद्र नगर इलाके में स्थित एक वेलनेस सेंटर (Wellness Centre Investigation) से जुड़ा मामला अब नया मोड़ ले चुका है। रविवार देर रात हुई Spa Loot Case की जांच जब पुलिस ने शुरू की, तो सामने आया कि यह सेंटर महज़ मसाज सर्विस नहीं दे रहा था, बल्कि इसके पीछे एक बड़ा सेक्स रैकेट सक्रिय था।
₹1 लाख से अधिक की लूट के बाद खुला गुप्त नेटवर्क
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने वेलनेस सेंटर में घुसकर करीब एक लाख रुपए से ज्यादा नगद लूट लिए। शुरुआती जांच में यह एक साधारण चोरी लग रही थी, मगर जब पुलिस ने अंदरूनी जांच शुरू की, तो कई डिजिटल सबूत और मोबाइल डेटा ने Spa Sex Racket की ओर इशारा किया।
मोबाइल चैट्स और फोटो बने अहम सबूत
जांच में खुलासा हुआ कि वहां काम करने वाली कुछ युवतियों के मोबाइल में अश्लील चैट, होटल बुकिंग से जुड़ी डील्स और ग्राहकों के साथ ली गई आपत्तिजनक तस्वीरें मिली हैं।
सबसे अहम सुराग स्पा सेंटर के बाहर लगे बोर्ड से मिला। उसी पर लिखे नंबर को जब पुलिस ने ट्रेस किया, तो पता चला कि वही नंबर वॉट्सऐप पर ग्राहकों से बातचीत में इस्तेमाल होता था।
इन चैट्स में “स्पेशल पैकेज” और “VIP मसाज सर्विस” जैसे कोडवर्ड्स के ज़रिए यौन सेवाओं की बात की जाती थी — जो अब जांच का मुख्य हिस्सा है।
‘स्पेशल सर्विस’ के नाम पर चल रहा था देह व्यापार
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, स्पा में आने वाले ग्राहकों को कई तरह के Massage Packages ऑफर किए जाते थे, जिनमें से कुछ “स्पेशल सर्विस” वाले पैकेज में सीधे तौर पर sexual favours शामिल थे।
जांच के दौरान बरामद किए गए फोन, डिजिटल ट्रांजेक्शन डिटेल्स और चैट रिकॉर्ड इस बात की पुष्टि करते हैं कि यह गिरोह शहर के बाहर तक फैला हुआ था।
होटलों में होती थी बुकिंग, नेटवर्क शहर से बाहर तक फैला
पुलिस जांच से यह भी सामने आया कि कुछ लड़कियां स्पा सेंटर की आड़ में ग्राहकों से संपर्क करती थीं और शहर के विभिन्न होटलों में जाकर “सर्विस” प्रदान करती थीं।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह नेटवर्क सिर्फ रायपुर तक सीमित नहीं था, बल्कि आसपास के जिलों तक इसकी पहुंच थी। इस खुलासे के बाद Raipur Crime News सुर्खियों में आ गया है।
पुलिस ने जब्त किए कई सबूत, कई संदिग्धों से पूछताछ जारी
न्यू राजेंद्र नगर थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मौके से कई मोबाइल, चैट स्क्रीनशॉट, और कैश रसीदें जब्त की हैं।
कई संदिग्धों से पूछताछ जारी है और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस पूरे Wellness Centre Investigation की सच्चाई सामने आ जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शहर में बढ़ते ‘स्पा रैकेट्स’ पर अब सख्त निगरानी की जरूरत
यह मामला रायपुर में चल रहे अन्य Spa Sex Racket नेटवर्क्स के लिए भी चेतावनी माना जा रहा है।
पुलिस अब शहर के सभी स्पा और वेलनेस सेंटर्स की दोबारा जांच कराने की तैयारी में है, ताकि किसी भी अवैध गतिविधि पर रोक लगाई जा सके।



