उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने किया नए विधानसभा भवन की तैयारियों का निरीक्षण, बोले — 1 नवंबर होगा छत्तीसगढ़ के गौरव का दिन

नवा रायपुर। उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने आज नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण की तैयारियों का निरीक्षण किया। उनके साथ वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप भी मौजूद रहे।
राज्योत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 1 नवंबर को इस भव्य विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे और विधायकों तथा आमंत्रित अतिथियों को संबोधित करेंगे।

उप मुख्यमंत्री साव ने विधानसभा परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति के अनावरण स्थल, सदन कक्ष और मुख्य मंचीय कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध रूप से सभी तैयारियाँ पूर्ण करने के निर्देश दिए।
नवा रायपुर के सेक्टर-19 स्थित 51 एकड़ क्षेत्रफल में यह नया विधानसभा भवन तैयार किया गया है, जो मंत्रालय (महानदी भवन) और विभागाध्यक्ष कार्यालय (इंद्रावती भवन) के पीछे स्थित है।

निरीक्षण के दौरान उप मुख्यमंत्री साव ने कहा, “1 नवंबर का दिन छत्तीसगढ़ के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस आधुनिक और भव्य विधानसभा भवन को प्रदेश की जनता को समर्पित करेंगे। वर्ष 2000 में राजकुमार कॉलेज से शुरू हुई विधानसभा की यात्रा अब अपने स्वयं के भवन तक पहुँची है, जो हमारी समृद्ध संस्कृति, परंपरा और आधुनिकता का प्रतीक है।”

उन्होंने बताया कि नया विधानसभा भवन आधुनिक सुविधाओं और भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। भवन का सदन कक्ष 200 सदस्यों की क्षमता तक विस्तारित किया जा सकता है। साथ ही, इसे पेपरलेस विधानसभा के रूप में संचालित करने के लिए अत्याधुनिक तकनीकी सुविधाएँ जोड़ी गई हैं।



