
अंबिकापुर/सरगुजा। खेल प्रतिभाओं की भूमि सरगुजा एक बार फिर राज्य स्तरीय खेलों की मेज़बानी के लिए पूरी तरह तैयार है। आगामी 28 अक्टूबर 2025 से यहां 25वीं राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता 2025 का भव्य शुभारंभ होगा। पूरे प्रदेश के पाँचों संभागों — दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर — के श्रेष्ठ खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
कलेक्टर विलास भोस्कर की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में तैयारियों का विस्तृत जायजा लिया गया। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी, खेल अधिकारी, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग, नगर निगम सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि आयोजन की गुणवत्ता पिछले वर्षों की तरह उत्कृष्ट, अनुशासित और प्रेरणादायक होनी चाहिए। उन्होंने कहा —
“सरगुजा की मेहमाननवाज़ी और संगठन क्षमता पूरे प्रदेश में उदाहरण बनेगी। खिलाड़ियों के लिए आवास, भोजन, सुरक्षा और चिकित्सा व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।”
भव्य उद्घाटन 28 अक्टूबर को अंबिकापुर में...
राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह मल्टीपर्पज़ स्कूल मैदान, अंबिकापुर में आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर राज्य शासन के मंत्री राजेश अग्रवाल एवं सांसद चिंतामणि महाराज मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
वहीं समापन समारोह में प्रभारी मंत्री ओ.पी. चौधरी, शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव सहित कई विशिष्ट अतिथियों के उपस्थित रहने की संभावना है।
इन खेलों में होगा मुकाबला...
- ⚽ फुटबॉल (बालिका – 19 वर्ष)
- 🏸 बैडमिंटन (बालक एवं बालिका – 14, 17, 19 वर्ष)
- 🏏 क्रिकेट (बालक – 14 वर्ष)
- 🏀 बास्केटबॉल (बालक एवं बालिका – 14, 17, 19 वर्ष)
मैदान और व्यवस्थाएँ पूरी तरह तैयार...
जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. दिनेश झा ने बताया कि सभी खेल मैदानों का निरीक्षण, आवश्यक मरम्मत, उपकरणों की व्यवस्था और सजावट का कार्य पूरा कर लिया गया है। खिलाड़ियों के लिए आवास स्थलों को सुसज्जित किया गया है, वहीं मार्चपास्ट और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रिहर्सल भी अंतिम चरण में है।
“सरगुजा की धरती खेल प्रतिभाओं से भरी हुई है। यह आयोजन युवाओं के लिए राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का सुनहरा अवसर है।”
— डॉ. दिनेश झा, जिला शिक्षा अधिकारी
प्रशासन ने बनाई चाक-चौबंद व्यवस्था...
इस आयोजन को सरगुजा प्रशासन, शिक्षा विभाग और खेल एवं युवा कल्याण विभाग संयुक्त रूप से आयोजित कर रहे हैं।
- नगर निगम मैदान और स्वागत स्थल को आकर्षक रूप से सजा रहा है।
- स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल टीमों की तैनाती और एम्बुलेंस सेवाओं की व्यवस्था की है।
- परिवहन विभाग ने खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए आवागमन की विशेष योजना तैयार की है।
खेलों के साथ संस्कृति का संगम...
राज्यभर से आने वाले सैकड़ों खिलाड़ी, कोच, अधिकारी और खेलप्रेमी सरगुजा की खेल संस्कृति और आतिथ्य परंपरा के साक्षी बनेंगे। यह आयोजन न केवल खेल प्रतिभाओं को मंच देगा, बल्कि सरगुजा की सांस्कृतिक धरोहर और गौरव का प्रतीक भी सिद्ध होगा।



