वनांचल में लौट रही है शांति — उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कच्चापाल में ग्रामीणों से की आत्मीय मुलाकात

नारायणपुर। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अपने बस्तर संभाग प्रवास के दौरान रविवार को नारायणपुर जिले के सुदूर वनांचल ग्राम कच्चापाल का दौरा किया। यहां उन्होंने सीआरपीएफ कैंप का निरीक्षण किया और जवानों से मुलाकात कर उनके साहस व समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि कठिन परिस्थितियों में भी जवानों ने जिस प्रतिबद्धता से नक्सल मोर्चे पर डटे रहकर क्षेत्र में शांति कायम की है, वह प्रशंसनीय है।

इसके बाद उप मुख्यमंत्री शर्मा ने जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। ग्राम पंचायत कच्चापाल की सरपंच श्रीमती रजमा नुरेटी ने बताया कि पंचायत के तहत कुल 9 गांवों में 1235 की आबादी निवास करती है। अब ‘नियत-नेल्ला-नार’ योजना से गांव तक पक्की सड़क पहुंच चुकी है, जिससे जिला मुख्यालय तक का आवागमन आसान हो गया है।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कैंप खुलने के बाद क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन आया है। कभी जो इलाका बिजली, सड़क, पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित था, आज वहां सुख, शांति और समृद्धि लौट रही है। उन्होंने कहा —
“हमारी सरकार की मंशा साफ है — बस्तर का हर गांव विकास की मुख्यधारा से जुड़े, हर आदिवासी परिवार सम्मान और आत्मनिर्भरता की ओर बढ़े।”
श्री शर्मा ने ग्रामीणों से अपील की कि यदि कोई युवा हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होना चाहता है, तो उसे आगे बढ़ाएं। सरकार ने संवेदनशील पुनर्वास नीति बनाई है, जिसका लाभ ऐसे युवाओं को दिया जा रहा है।

पीएम आवास और स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों का किया निरीक्षण...
कच्चापाल में उप मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन मकानों का निरीक्षण किया। उन्होंने हितग्राही चंद्रिका वडडे और सोनाय बाई से योजनांतर्गत राशि और निर्माण की जानकारी ली। दोनों ने बताया कि उन्हें आवास के साथ स्वच्छ भारत मिशन से शौचालय निर्माण की सहायता भी मिली है।
निरीक्षण के दौरान श्री शर्मा स्थानीय होटल संचालिका यशोदा वडडे के होटल पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों के साथ स्थानीय व्यंजनों का स्वाद लिया। इस मौके पर उन्होंने आयुष्मान कार्डों का वितरण भी किया।
वनांचल में तेजी से पहुंच रहा विकास...
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार की ‘नियत नेल्ला नार’ और ‘इलवद ग्राम योजना’ जैसी पहलें अब वनांचल वासियों के घर-घर तक विकास पहुंचा रही हैं।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम, एडीजी विवेकानंद सिन्हा, आईजी सुंदरराज पी, कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं, एसपी रॉबिनसन गुड़िया समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहे।



