स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अस्पताल में मरीजों संग मनाई दिवाली, साझा की खुशियां और उम्मीद की रोशनी

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर। दीपावली की रौशनी हर दिल में खुशियां भरती है, और इसी भावना को साकार करते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने त्योहार की शाम जिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंडगांव पहुंचकर मरीजों, उनके परिजनों और अस्पताल स्टाफ के साथ दिवाली का उत्सव मनाया।

मंत्री जायसवाल ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने मरीजों और उनके परिजनों को फल और मिठाइयां वितरित कर त्योहार की मिठास साझा की। इस दौरान अस्पताल परिसर में दीप जलाकर सभी ने मिलकर उम्मीद और स्वास्थ्य की रोशनी फैलाने का संदेश दिया।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा —
“बीमार व्यक्तियों की सेवा और उनका मनोबल बढ़ाना ही मेरी दिवाली को सार्थक बनाता है। स्वास्थ्य विभाग निरंतर बेहतर सुविधाएं और संवेदनशील सेवाएं देने के लिए संकल्पित है।”
उन्होंने अस्पताल स्टाफ को अपने कार्य में समर्पण और संवेदनशीलता बनाए रखने की प्रेरणा दी और कहा कि मरीजों के चेहरे पर मुस्कान ही सबसे बड़ी दिवाली है।
